तमिलनाडु विवाद: बिहार के सरकारी अधिकारियों की टीम ने कथित हमले की अफवाहों के बीच तिरुपुर में औद्योगिक संघ और प्रवासी श्रमिकों के साथ बैठक की. बैठक में बिहार एसोसिएशन (तमिलनाडु) ने चेन्नई में कथित हमलों की अफवाहों के बीच कहा कि सभी खबरें झूठी हैं. हमलोग यहां अच्छे से रह रहे हैं और काम कर रहे हैं. जो वीडियो वायरल हो रहा है वो पुराना है इसलिए सब डर गए हैं. मामले में चेन्नई पुलिस ने कहा कि CCB साइबर क्राइम डिवीजन में धारा 153, 153A(1)(a),505(1)(b) IPC 505(1)(c) IPC में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई के खिलाफ हिंसा भड़काने और दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का मामला दर्ज किया गया है.
मामले में अन्नामलाई ने किया ट्वीट
पूरे मामले में एक बार फिर से ट्वीट करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आपको लगता है कि आप झूठे मामले दर्ज कर लोकतंत्र को दबा सकते हैं. तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई के खिलाफ कथित रूप से हिंसा भड़काने और शत्रुता को बढ़ावा देने का मामला दर्ज होने के बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं आपको 24 घंटे का समय देता हूं और आपको मुझे छूने की हिम्मत करता हूं.
सोशल मीडिया में जैसा बताया जा रहा है, वैसी स्थिति नहीं है
चेन्नई पहुंची बिहार के अधिकारियों की टीम के बालामुरुगन डी ने कहा कि जैसा सोशल मीडिया में बताया जा रहा है, वैसी स्थिति यहां नहीं है. उन्होंने बताया कि चेन्नई पहुंचते ही अधिकारियों और बिहार के लोगों के साथ बैठक की है. रविवार को बिहार के लोगों के रहने वाले अन्य इलाकों में भी जायेंगे. दल के सदस्य तमिलनाडु में बिहार के लोगों से मिलकर समस्याओं को जानेंगे और वे चाहें तो सुरक्षित घर वापसी की व्यवस्था करेगी.
सभी कामगार हमारे अपने: स्टालिन
मामले में एमके स्टालिन ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री मेरे भाई नीतीश कुमार जी से फोन पर बात हुई है. मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि सभी कामगार हमारे अपने हैं. उन्हें यहां नुकसान नहीं होने दिया जायेगा. जो भी खबर चल रही है, वह फर्जी है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोग देश विरोधी हैं, जो देश की अखंडता को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.