29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सुपौल में सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलटी अल्टो कार, पिता-पुत्र की मौत

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के सहयोग से राजेश और अंश को बाहर निकाला. उन्हें इलाज के लिए तुरन्त बेगूसराय भेजा गया. परंतु वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

वीरपुर. सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में अल्टो कार पलट जाने से गुरुवार की देर रात वीरपुर निवासी पिता एवं पुत्र की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर पूर्वी गांव के वार्ड संख्या 11 निवासी 35 वर्षीय राजेश कुमार सहनी और उनके पुत्र पांच वर्षीय अंश कुमार के रूप में की गयी है. वही कार पर सवार मृतक का मौसेरा भाई संजात निवासी दिलीप सहनी बाल-बाल बच गये.

यह हादसा संजात -भगवानपुर पथ पर जगदीशपुर तीन बटिया के पास रात के लगभग 11 बजे की बतायी जाती है. पिता-पुत्र एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार राजेश अपने ममेरे भाई की शादी समारोह में भाग लेने बगरस गांव गये हुए थे. शादी शुक्रवार को होने वाली थी.

गुरुवार की रात मटकोर और घीढारी की रस्म के बाद राजेश अपनी बहन को नरहन पहुंचाने गया था. बहन को उसके घर छोड़ने के बाद वह अपने मौसेरे भाई संजात निवासी दिलीप सहनी और अपने 5 वर्षीय पुत्र अंश कुमार के साथ अल्टो से रात में ही बगरस गांव लौट रहा था. तभी जब वह जगदीशपुर-ताजपुर तीन बटिया के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे एक ट्रक ने उसे चकमा दे दिया.

ट्रक से बचने के लिए राजेश गाड़ी को किनारे करने की कोशिश कर ही रहे थे कि कार अनियंत्रित होकर सड़क की बायीं ओर पानी भरे 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गयी. गिरने के दौरान कार पलटने से उसके एक तरफ का गेट अचानक खुल गया और दिलीप को बाहर निकलने का मौका मिल गया. इससे उसकी जान बच गयी. पर राजेश और उसके पुत्र कार में फंसे रह गये.

अंदाजा लगाया जा रहा है कि दम घुटने और पानी में डूबने से दोनों की वहीं मौत हो गयी. हालांकि आधी रात के अंधेरे में दिलीप ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से निकल कर स्थानीय लोगों की मदद से भगवानपुर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के सहयोग से राजेश और अंश को बाहर निकाला. उन्हें इलाज के लिए तुरन्त बेगूसराय भेजा गया. परंतु वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें