सुपौल : गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत

राघोपुर : थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत स्थित अचलपुर गांव में बुधवार को सम्राट ईंट चिमनी परिसर में बने गड्ढे में गिरने से दो बच्चे की मौत हो गयी. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भेरोपट्टी निवासी उमेश साह की सात वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी व पांच वर्षीय पुत्र अंकित कुमार तीन दिन पूर्व अपने नाना डोमी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 27, 2017 3:46 AM

राघोपुर : थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत स्थित अचलपुर गांव में बुधवार को सम्राट ईंट चिमनी परिसर में बने गड्ढे में गिरने से दो बच्चे की मौत हो गयी. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भेरोपट्टी निवासी उमेश साह की सात वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी व पांच वर्षीय पुत्र अंकित कुमार तीन दिन पूर्व अपने नाना डोमी साह के यहां आया था. बुधवार के अहले सुबह बच्चे के नाना-नानी अपने घर के पास खेत में लगे प्याज निकालने का काम कर रहे थे. इसी दौरान दोनों बच्चे भी अपने नाना-नानी के साथ खेत चले गये.

कुछ समय के बाद बच्चे को जब प्यास लगी तो खेत के बगल में संचालित सम्राट ईंट भट्ठा पर दोनों बच्चे पानी पीने चले गये. चिमनी परिसर में बने गड्ढे में दोनों बच्चे का पैर फिसल गया. गड्ढे में पानी का अधिक जमाव रहने के कारण दोनों की मौत डूबने से हो गयी.

परिजनों ने बताया कि ईंट भट्ठा पर पानी पीने जाने के बाद जब बहुत देर तक दोनों बच्चे वापस नहीं लौटे तो बच्चों की खोजबीन करते हुए वे चिमनी पर गये. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि दोनों चिमनी पर बने गड्ढे में गिर गये हैं. परिजनों के शोर मचाने पर उक्त भट्ठा पर कार्यरत मजदूर व आस पास के लोग घटनास्थल पहुंचे. दोनों बच्चे को पानी से बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने राघोपुर थाना को दी. लेकिन जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लोगों ने दोनों बच्चों को लेकर एनएच-106 स्थित किसान चौक के पास
सुपौल : गड्ढे में…
पथ को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन कर रहे लोग सम्राट ईंट चिमनी मालिक से दो लाख रुपये सहायता देने की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. उसके बाद दोनों शव को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में प्राथमिकी दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे बीडीओ मनोज कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर तथा सरकार द्वारा निर्धारित सरकारी मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर जाम को समाप्त कराया.
डुमरी पंचायत के अचलपुर गांव की घटना
आक्रोशितों ने शव को एनएच-106 पर रख कर किया प्रदर्शन
मृत दोनों बच्चे थे सगे भाई-बहन

Next Article

Exit mobile version