अगलगी में चार घर जले लाखों की संपत्ति राख

सरायगढ़ : भपटियाही थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव के वार्ड नंबर 10 में मंगलवार के मध्य रात्रि में अचानक आग लग जाने से चार घर जल कर राख हो गया. इस घटना में गुलटेन यादव, शत्रुघ्न यादव, ईशो लाल यादव तथा नुनू लाल यादव का एक-एक घर स्वाहा हो गया. स्थानीय ग्रामीणों व अग्निशामक द्वारा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 27, 2017 3:42 AM

सरायगढ़ : भपटियाही थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव के वार्ड नंबर 10 में मंगलवार के मध्य रात्रि में अचानक आग लग जाने से चार घर जल कर राख हो गया. इस घटना में गुलटेन यादव, शत्रुघ्न यादव, ईशो लाल यादव तथा नुनू लाल यादव का एक-एक घर स्वाहा हो गया. स्थानीय ग्रामीणों व अग्निशामक द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

पीड़ित परिवारों ने बताया कि इस अगलगी की घटना में अनाज, वस्त्र, नगद, जेवरात, साइकिल, बर्तन सहित एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही प्रमुख विजय कुमार यादव, बीडीओ वीरेंद्र कुमार, सीओ शरत कुमार मंडल, पंचायत समिति सदस्य रमेश मुखिया, सासंद प्रतिनिधि प्रो सुर्यनारायण मेहता एवं भपटियाही थाना पुलिस ने पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया.

सीओ श्री मंडल ने बताया कि अगलगी की घटना से पीड़ित परिवारों को सरकारी स्तर पर सहायता राशि दी जायेगी. पीडित परिवार द्वारा भपटियाही थाना व अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन दे दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version