छातापुर (सुपौल) : थाना क्षेत्र के चकला गांव में मंगलवार को बड़े भाई ने सगे छोटे भाई की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर एसपी सहित आसपास के थाना क्षेत्र की पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया.
पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सुपौल भेज दिया. घटना के मुख्य आरोपी को उसके घर से ही दबोच लिया गया है. उसने पुलिस के समक्ष आरोप को स्वीकार किया है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह नौ बजे सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ दशरथ झा के बड़े पुत्र वैभव झा उर्फ बौआ ने छोटे भाई 27 वर्षीय गौरव कुमार झा की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी.
डॉ झा के चकला स्थित निवास पर घटी घटना के दौरान दोनों भाइयों के बीच भिड़ंत हुई. घर के आंगन दरवाजे व आसपास की जमीन खून से रंगे हुए थे. हत्या के बाद आरोपी ने चार-पांच लोगों के सहयोग से उसके शव को जमीन में गाड़ दिया.
* लोडेड पिस्तौल भी बरामद
सूचना पाते ही एसपी सुधीर कुमार पोरिका, डीएसपी त्रिवेणीगंज एमके चौधरी, इंस्पेक्टर राधेश्याम सिंह, छातापुर थानाध्यक्ष रणविजय सिंह, जदिया थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी,अनि केएम प्रसाद सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मुख्य आरोपी वैभव झा को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के कपड़े खून से सने हुए थे. उसने अपने ऊपर लगे आरोप को स्वीकार कर लिया. मौके पर से पुलिस ने इटली निर्मित एक लोडेड पिस्तौल भी बरामद किया. धारदार हथियार पुलिस के हाथ नहीं लग पायी.
* आरोपी सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता था
बताया जाता है कि गिरफ्तार वैभव झा सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता था, जो वकालत छोड़ कर पिछले दीपावली से ही चकला स्थित गांव में रहता था. मंझला भाई सौरभ झा दिल्ली में डॉक्टर है. वह वहीं रहते हैं. मृतक सबसे छोटा था. वह मम्मी-पापा के साथ त्रिवेणीगंज स्थित अपने आवास पर रहता था.
मंगलवार की सुबह गौरव अपनी सफारी गाड़ी से चकला स्थित घर आया था. बताया जाता है कि वह नशे में था. उसी वक्त किसी बात को लेकर बड़े भाई से उसकी कहा-सुनी हो गयी. बड़े भाई ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा तथा धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई से छानबीन में जुटी है.
थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक के पिता से फर्द बयान लिया जा रहा है. फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें घरेलू नौकर सुधीर मंडल, अखिलेश झा, शंभुनाथ झा व शैलेश झा शामिल हैं.
* बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या की है. प्रथम दृष्टया संपत्ति विवाद लगता है. पुलिस को मामले को सभी पहलुओं पर जांच करने तथा हत्या में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये हैं.
सुधीर कुमार पोरिका, एसपी
* बड़ा भाई व आरोपी वैभव झा गिरफ्तार, कबूल किया जुर्म
* चार अन्य को किया गया गिरफ्तार
* हत्या के बाद शव को कुछ लोगों के सहयोग से जमीन में गाड़ा