Advertisement
एकतरफा प्यार किशोरी की जान पर बनी
अधिवक्ता पुत्र की दबंगई से किशोरी व परिजन दहशत में नाते-रिश्तेदार के यहां छिपती फिर रही किशोरी राघोपुर (सुपौल) : अधिवक्ता पुत्र के एकतरफा प्यार और उसके परिजनों की दबंगई की गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक नाबालिग की जान पर बन आयी है और वह मारी-मारी फिर रही है. बालिका भाग कर अपने […]
अधिवक्ता पुत्र की दबंगई से किशोरी व परिजन दहशत में
नाते-रिश्तेदार के यहां छिपती फिर रही किशोरी
राघोपुर (सुपौल) : अधिवक्ता पुत्र के एकतरफा प्यार और उसके परिजनों की दबंगई की गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक नाबालिग की जान पर बन आयी है और वह मारी-मारी फिर रही है. बालिका भाग कर अपने ननिहाल प्रतापगंज पहुंची, तो आशिक वहां भी जा पहुंचा और वहां से भाग कर जब नेपाल अपने चाचा के घर गयी, तो आशिक के पिता जो पेशे से अधिवक्ता हैं, पहुंच गये. इस प्रकार बालिका समेत पूरे परिवार का जीना दूभर हो गया है.
डर से भागती फिर रही नाबालिग
परेशान परिजनों ने मुखिया से लेकर सरपंच तक के दरवाजे पर दस्तक दी, लेकिन दबंगों के खिलाफ हर कोई सच कहने से बचना चाह रहा है. मामला राघोपुर थाना क्षेत्र के गिरीपट्टी गांव का है. लड़की व उसके परिजनों के मुताबिक गिरीपट्टी गांव की 14 वर्षीया किशोरी करीब दो वर्ष से पड़ोस के एक वकील के घर नौकरानी के रूप में काम करती थी. इसी दौरान उनके 16 वर्षीय पुत्र को लड़की से एकतरफा प्यार हो गया.
लड़की का आरोप है कि लड़का शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव देने लगा. परेशान लड़की भाग कर प्रतापगंज चली गयी. लड़का वहां भी पहुंच कर उसे परेशान करने लगा. परेशान होकर लड़की अपने चाचा के घर नेपाल स्थित दमक चली गयी. लड़के के पिता दमक पहुंचे व शादी का प्रस्ताव रखा. शादी करने से इनकार करने पर वह कई तरह के आरोप लगाने लगे. आरोप है कि लड़की के परिजनों की पिटाई भी की गयी. इस वजह से लड़की के परिजनों में दहशत है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. तीन दिन बीतने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है. सरपंच हमीदा बेगम ने माना कि मामला उनके पास भी आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement