पिपरा. पंचायत के वार्ड नंबर-06 स्थित कमलपुर गांव में प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सुधीर झा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान चलाया. मौके पर ग्रामीणों ने सड़क पर झाड़ू लगाया तथा समतलीकरण भी किया.
सेवानिवृत शिक्षक कन्हैया झा ने कहा कि अभियान के माध्यम से मुहल्ला व समाज साफ होगा, जिससे कई प्रकार के रोगों से बचाव होगा. उन्होंने लोगों से अभियान में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की.
मौके पर शिवशंकर झा, गंगा झा, चंद्रशेखर झा, बच्चा झा, तारकेश्वर झा, शुभंकर झा, अनमोल झा, धीरज कुमार, नीरज कुमार, गौरी शंकर झा, किशोर कुमार झा मौजूद थे.