Advertisement
गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, समारोह आज
सुपौल : गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह का आयोजन 26 जनवरी को स्थानीय गांधी मैदान में किया जायेगा. मौके पर डीएम एलपी चौहान झंडोत्तोलन करेंगे, जबकि बीएमपी, डीएपी, होम गार्ड के जवान व स्काउट एंड गाइड, एनसीसी तथा विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा […]
सुपौल : गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह का आयोजन 26 जनवरी को स्थानीय गांधी मैदान में किया जायेगा.
मौके पर डीएम एलपी चौहान झंडोत्तोलन करेंगे, जबकि बीएमपी, डीएपी, होम गार्ड के जवान व स्काउट एंड गाइड, एनसीसी तथा विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा परेड के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जायेगी. डीएम मुख्य समारोह स्थल के अलावा समाहरणालय, गांधी स्मारक, रेड क्रास कार्यालय, आंबेडकर स्मारक व मेला समिति कार्यालय में झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं जिला पुलिस केंद्र में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज द्वारा झंडा फहराया जायेगा. जबकि अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार मंडल पटेल सेवा संघ एवं अनुमंडल कार्यालय में झंडोत्तोलन करेंगे.
जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष अंजू देवी एवं नगर परिषद में मुख्य पार्षद अर्चना कुमारी द्वारा झंडा फहराया जायेगा. परेड के दौरान महिला सामाख्या, स्वास्थ्य, कृषि, आपदा, डीआरडीए, कल्याण, उत्पाद, शिक्षा आदि विभागों द्वारा आकर्षक झांकी भी निकाली जायेगी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपराह्न् में अधिकारी बनाम नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन गांधी मैदान में किया जायेगा. जबकि शाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा.
मुख्य समारोह को लेकर गांधी मैदान में भव्य मंच एवं पंडाल का निर्माण किया गया है. वहीं परेड स्थल पर बैरेकेटिंग भी की गयी है. समारोह स्थल पर आगंतुकों के बैठने के लिए टेंट, शामियाना, कु रसी व ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था मेला समिति द्वारा की गयी है. समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों को भी आमंत्रित किया गया है. समारोह के अवसर पर साफ-सफाई का कार्य नगर परिषद द्वारा कराया जा रहा है. समारोह स्थल पर शौचालय व पेयजल आदि की सुविधा की जिम्मेवारी पीएचइडी को दी गयी है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी शराबखाने एवं बुचड़खाने को बंद रखने का आदेश दिया है.
राष्ट्रीय पर्व को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. मुख्य समारोह स्थल समेत अन्य प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस हैं. भारत- नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. हरेक जाने-आने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement