-छात्र रालोसपा ने मनायी नेताजी की 118 वीं जयंतीफोटो-2कैप्सन- जयंती समारोह में उपस्थित छात्र रालोसपा कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, सुपौलजिला मुख्यालय स्थित आइटीआइ छात्रावास परिसर में शुक्रवार को छात्र राष्ट्रीय लोक समता पार्टी द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 118 वीं जयंती मनायी गयी. इस दौरान छात्रों ने नेताजी की तसवीर पर पुष्प अर्पित किये और उनके जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर रालोसपा के मधेपुरा जिलाध्यक्ष राजीव जोशी ने कहा कि यह विडंबना है कि आजादी की लड़ाई में अहम योगदान करने वाले नेताजी को अंतत: साजिश का शिकार होना पड़ा. बीएन मंडल विवि छात्र रालोसपा अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा ने कहा कि आज आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ने की जरूरत है, क्योंकि गरीब और शोषित आज गुलाम बन कर रह रहे हैं. इसकी अध्यक्षता विवि छात्र रालोसपा के उपाध्यक्ष आदित्य राज ने की. इस मौके पर पवन कुमार, दिलीप कुमार, संतोष कुमार सुमन, राजीव कुमार, शंभु कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, मनोज, संतोष कुमार सूरज आदि मौजूद थे.
आजादी की लड़ाई में नेताजी का अहम योगदान
-छात्र रालोसपा ने मनायी नेताजी की 118 वीं जयंतीफोटो-2कैप्सन- जयंती समारोह में उपस्थित छात्र रालोसपा कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, सुपौलजिला मुख्यालय स्थित आइटीआइ छात्रावास परिसर में शुक्रवार को छात्र राष्ट्रीय लोक समता पार्टी द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 118 वीं जयंती मनायी गयी. इस दौरान छात्रों ने नेताजी की तसवीर पर पुष्प अर्पित किये और उनके जीवनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement