सुपौल: जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी स्थित एसबीआइ शाखा में 14 अक्तूबर 2014 को 11.61 लाख रुपये व 321 ग्राम सोने के जेवर की दिनदहाड़े लूट हुई थी. इस मामले में एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी व पुलिस निरीक्षक जय शंकर सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने बैंक लूट में शामिल दो महत्वपूर्ण सदस्य को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में यह आठवीं गिरफ्तारी है. गुरुवार को एसपी पंकज कुमार राज ने अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित प्रेस वार्ता में गिरफ्तारी की जानकारी दी. मौके पर एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी, पुलिस निरीक्षक जय शंकर सिंह, जदिया थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह आदि मौजूद थे.
रवि और सरोज गिरफ्तार
पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने किशनगंज के दिघल बैंक से रवि कुमार को गिरफ्तार किया. रवि मूल रूप से बिहारीगंज थाना के कुस्थन गांव का रहने वाला है और फिलहाल वह एक सड़क निर्माण एजेंसी में दिघल बैंक में चतुर्थवर्गीय कर्मी के रूप में कार्यरत था. सरोज बिहारीगंज के कुस्थन का रहने वाला है और कुख्यात राजू राय का रिश्तेदार है. एसपी श्री राज ने बताया कि रवि के पास से बैंक कर्मी अमित कुमार से छीना गया मोबाइल बरामद हुआ है.
मास्टर माइंड राजू राय अब भी फरार
बैंक लूट का मुख्य सरगना जदिया थाना क्षेत्र का रघुनाथपुर बघैली निवासी राजू राय अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. अब तक गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ के बाद स्पष्ट हो चुका है कि लूटकांड का सूत्रधार राजू राय ही था. बैंक के अंदर जो अपराधी मौजूद था, उनमें मधेपुरा जिला का अनंत शर्मा और शंभु साह, राजू राय और रवि तथा सरोज शामिल था. एसपी के अनुसार रवि के पास ही लूट के दौरान वह काला बैग मौजूद था जिसमें लूटे गये रुपये और जेवरात रखे गये थे. जेल भेजा जा चुका कोरियापट्टी के जगमोहन मेहता ने ही राजू राय के साथ मिल कर वारदात की पूरी तैयारी की थी. जगमोहन और राजू राय दोनों एक साथ नेपाल जेल में रह चुके हैं.
रुपये का हो गया बंटवारा
अब तक के अनुसंधान में पता चला है कि लूटी गयी राशि व जेवरात का अपराधियों में बंटवारा हो गया है. इसमें सबसे अधिक राशि राजू राय की हिस्से आयी है. बैंक से कुल 11.61 लाख नकद व 321 ग्राम सोने के जेवरात की लूट हुई थी. इसमें से 2.61 लाख रुपये कटे-फटे व किसी काम के लायक नहीं थे. एसपी ने बताया कि बैंक लूट में गिरफ्तार शंभु साह और अनंत शर्मा के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा जा रहा है.