7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण एजेंसी द्वारा पेड़ काटे जाने के विरोध में सड़क जाम

फोटो -09कैप्सन- प्रदर्शन करते ग्रामीणनिर्मली मरौना प्रखंड अंतर्गत सरोजाबेला पंचायत के वार्ड नंबर सात में प्रधानमंत्री बाढ़ कोषांग योजना के तहत मानव आश्रय स्थल के निर्माण में लगी कार्य एजेंसी के कर्मियों द्वारा रात्रि काल में जेसीबी मशीन से सड़क, पुल एवं पेड़ को काटे जाने के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन […]

फोटो -09कैप्सन- प्रदर्शन करते ग्रामीणनिर्मली मरौना प्रखंड अंतर्गत सरोजाबेला पंचायत के वार्ड नंबर सात में प्रधानमंत्री बाढ़ कोषांग योजना के तहत मानव आश्रय स्थल के निर्माण में लगी कार्य एजेंसी के कर्मियों द्वारा रात्रि काल में जेसीबी मशीन से सड़क, पुल एवं पेड़ को काटे जाने के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने सर्वप्रथम मरौना-निर्मली मुख्य सड़क को सरोजावेला-सिमराहा गांव के समीप जाम कर दिया. इस बीच टायर आदि जला कर एसडीओ सहित अन्य पदाधिकारियों के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की गयी. जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय झुग्गी-झोपड़ी किसान मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष मंजू देवी के आवेदन के आलोक में मरौना बीडीओ ने इस संबंध में कनीय अभियंता राजेश कुमार को पत्र प्रेषित कर स्थलीय जांच उपरांत संबंधित जांच प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर सौंपने का आदेश दिया था.लेकिन बीडीओ के आदेश की अवहेलना की गयी. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि निर्मली एसडीओ की मिलीभगत के कारण ही अबतक इस दिशा में पहल नही हो सकी है. वहीं जाम एवं प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे आलाधिकारियों के द्वारा स्थानीय नागरिकों से वातार्लाप कर किसी तरह सात घंटे बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया. मौके पर चंदेश्वर यादव, हरखु यादव, अशोक यादव, राजेश कुमार, भूपेंद्र यादव, विजय कुमार, सुरेश यादव, शिव नारायण यादव, फूलदेव राम, सहदेव यादव, गोविंद यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. मरौना सीओ अवध किशोर ठाकुर ने बताया कि अगले आदेश तक कार्य पर रोक लगा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें