23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवासीय कार्यशाला बना मखौल, गायब रहे प्रतिभागी

सुपौल: जिला मुख्यालय में अंगरेजी शिक्षकों के लिए आयोजित पांच दिवसीय आवासीय कार्यशाला मखौल बन कर रह गया. हैरानी की बात यह है कि कार्यशाला में दिन में जहां कुछ प्रतिभागी अनुपस्थित रहे, वहीं रात को आवासीय कार्यशाला के बावजूद सभी प्रतिभागी गायब रहे. यह अलग बात है कि उपस्थिति पंजी पर सभी प्रतिभागी की […]

सुपौल: जिला मुख्यालय में अंगरेजी शिक्षकों के लिए आयोजित पांच दिवसीय आवासीय कार्यशाला मखौल बन कर रह गया. हैरानी की बात यह है कि कार्यशाला में दिन में जहां कुछ प्रतिभागी अनुपस्थित रहे, वहीं रात को आवासीय कार्यशाला के बावजूद सभी प्रतिभागी गायब रहे. यह अलग बात है कि उपस्थिति पंजी पर सभी प्रतिभागी की उपस्थिति दर्ज होती रही.

बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद के ब्लीस प्रोजेक्ट के तहत सभी माध्यमिक अंगरेजी शिक्षकों के लिए 06 से 10 जनवरी तक आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था. कार्यशाला बीआरसी सुपौल में था, तो आवासीय व्यवस्था माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में की गयी थी. कार्यशाला का उद्देश्य अंगरेजी भाषा को प्रोत्साहन देना था. जिसमें अंगरेजी बोलना, सीखना और पढ़ाने की कला को विकसित करना शामिल था. लेकिन कार्यशाला केवल खानापूर्ति बन कर रह गया. कार्यशाला की पूरी अवधि में कभी भी सभी 34 प्रतिभागी शामिल नहीं हुए. अक्सर 24-25 प्रतिभागी ही कार्यशाला में मौजूद रहे.

यह अलग बात है कि उपस्थिति पंजी में सभी प्रतिभागी मौजूद रहे. वहीं आवासीय प्रशिक्षण के बावजूद किसी भी प्रतिभागी ने आवासीय व्यवस्था में शामिल होना उचित नहीं समझा. स्पष्ट है कि आवासीय व्यवस्था दिखा कर एक बड़ी रकम का वारा-न्यारा किये जाने की आशंका है. कार्यशाला एवं आवासीय व्यवस्था की जांच करा कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. दिनेश्वर प्रसाद, डीपीओ, माध्यमिक शिक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें