सुपौल: जिला मुख्यालय स्थित हजारी उच्च विद्यालय गौरवगढ़ के संस्थापक प्रधानाध्यापक देव नारायण यादव का सोमवार की देर रात हृदयाघात से निधन हो गया. ज्ञात हो कि स्व देव नारायण यादव को वर्ष 2001 में बतौर प्राचार्य, बलदेव इंटर हाई स्कूल दानापुर पटना तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया था.
शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों की वजह से वर्ष 2005 में भारतीय शिक्षा गोल्ड मेडल अवार्ड और एनसीइआरटी द्वारा बेस्ट अचीवर अवार्ड प्रदान किया गया. मंगलवार को उनके शव को दर्शनार्थ उनके लोहिया नगर स्थित आवास पर दोपहर तक रखा गया.उसके बाद शव को उनके पैतृक गांव मरौना प्रखंड के परिकोंच गांव ले जाया गया.
जहां बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.उनके निधन पर पब्लिक विजिलेंस कमेटी के सचिव अनिल कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ उमेश कुमार, आप के जिला संयोजक एमपी चौधरी, जद यू जिला उपाध्यक्ष हरेकांत झा, आइएमए के जिला सचिव डॉ बीके यादव, राजद प्रदेश महासचिव प्रो विजय कुमार यादव, सेवा निवृत्त शिक्षक कमल नारायण यादव आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त किया है.