21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही की भेंट चढ़ा राशि वितरण शिविर

छातापुर: प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 26 दिसंबर को निर्धारित पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि शिविर विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ गया. विभाग व बंैक प्रबंधन के बीच वार्तालाप के अभाव के कारण प्रखंड क्षेत्र के 179 में से मात्र 70 विद्यालयों में पोशाक राशि का वितरण शुरू हो सका. जानकारी के अनुसार […]

छातापुर: प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 26 दिसंबर को निर्धारित पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि शिविर विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ गया. विभाग व बंैक प्रबंधन के बीच वार्तालाप के अभाव के कारण प्रखंड क्षेत्र के 179 में से मात्र 70 विद्यालयों में पोशाक राशि का वितरण शुरू हो सका.

जानकारी के अनुसार वितरण के लिए सभी विद्यालय के लिए संबंधित बैंक को ससमय राशि विमुक्त कर दी गयी, लेकिन निकासी मात्र 70 विद्यालय ही कर सके. वहीं बैंक प्रबंधन विलंब से राशि आवंटन की बात कर रहा है.

बैंक प्रबंधन के अनुसार राशि निकासी से पूर्व कई प्रक्रियाओं को पूरा करना होता है. आवंटन देर से प्राप्त होने के कारण ये प्रक्रिया ससमय पूरी नहीं की जा सकी, लिहाजा राशि निकासी में देरी हुई. विभाग की इस लापरवाही के कारण शिविर में पहुंचे अधिकांश छात्र-छात्रा व अभिभावकों को निराश घर लौटना पड़ा. निकासी के बाद कई लाभुकों को पोशाक राशि मिली, लेकिन छात्रवृत्ति राशि का भुगतान पूरे प्रखंड क्षेत्र में नहीं हुआ. इस बाबत बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया शिकायत के आलोक में विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, लेकिन राशि निकासी नहीं होने की बात सामने आयी है. शीघ्र ही समस्या को दूर कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें