फोटो -8कैप्सन- समारोह स्थल पर स्थापित मूर्ति व उपस्थित अतिथिप्रतिनिधि, वीरपुर कोसी के संत के रूप में मशहूर लगभग तीन दशक तक प्रखंड प्रमुख रहे अधिक लाल खेड़वार की 16 वीं पुण्यतिथि गुरुवार को पूर्वज दिवस के रूप में अमृत नगर में मनायी गयी. इस दौरान मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता डॉ रंजीत कुमार मिश्र ने कहा कि अधिक बाबू की सादगी और उच्च नैतिक विचार की ही देन है कि इस क्षेत्र में सामाजिक समरसता और आपसी सदभाव आज भी विद्यमान है.राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता शिक्षक राम विलास मेहता ने कहा कि अधिक बाबू कोसी के दानवीर कर्ण थे. उनकी वजह से कई संस्थाओं और कार्यालयों को ठिकाना नसीब हुआ. स्व अधिक लाल खेड़वार के पुत्र प्रमंडलीय कमांडेंट तेज नारायण खेड़वार द्वारा संकीर्तन मंडली के बीच वाद्य यंत्र का वितरण किया गया. जबकि खिलाडि़यों के बीच खेल सामग्री वितरित की गयी. स्व खेड़वार की याद में एक मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. पुण्य तिथि समारोह को प्रो शिवा कांत मिश्र, इंद्र देव कुंवर, भपटियाही प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, मो एस मोइउद्दीन, श्रवण कुमार चौधरी, लक्ष्मी राम, मिथिलेश मेहता, नरेंद्र जैन, डॉ बीके सिंह, देव नारायण खेड़वार, प्रो राजेश्वर विराजी, विनोद गुरमैता, छोटे लाल मरीक, रत्नेश मरीक, श्रीलाल गोठिया आदि ने संबोधित किया.सभा की अध्यक्षता जय कृष्ण गुरमैता ने किया.
BREAKING NEWS
अधिक लाल खेड़वार की 16 वीं पुण्यतिथि मनी
फोटो -8कैप्सन- समारोह स्थल पर स्थापित मूर्ति व उपस्थित अतिथिप्रतिनिधि, वीरपुर कोसी के संत के रूप में मशहूर लगभग तीन दशक तक प्रखंड प्रमुख रहे अधिक लाल खेड़वार की 16 वीं पुण्यतिथि गुरुवार को पूर्वज दिवस के रूप में अमृत नगर में मनायी गयी. इस दौरान मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता डॉ रंजीत कुमार मिश्र ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement