7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंदा को सूची में दिखाया मृत

सुपौल : समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में गुरुवार को उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. दरबार में जमीन विवाद, शिक्षा, नियोजन, आंगनबाड़ी, बिजली, पेंशन आदि मामले आये. राघोपुर प्रखंड के दुर्गा प्रसाद चौधरी समेत कई ग्रामीणों ने प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से पैथोलॉजी […]

सुपौल : समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में गुरुवार को उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. दरबार में जमीन विवाद, शिक्षा, नियोजन, आंगनबाड़ी, बिजली, पेंशन आदि मामले आये.
राघोपुर प्रखंड के दुर्गा प्रसाद चौधरी समेत कई ग्रामीणों ने प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से पैथोलॉजी चलाने की शिकायत करते हुए इस पर रोक लगाने तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि चिकित्सकों की मिलीभगत से इस प्रकार का जांच घर फल-फूल रहा है.
सिविल सजर्न से कई बार इस बात की शिकायत की गयी, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. सरायगढ़ प्रखंड के लालगंज निवासी 64 वर्षीय गोनर मेहता ने बताया कि वह गरीब है. इसके बावजूद उनका नाम एपीएल सूची में शामिल कर दिया गया है.
वृद्धा पेंशन के लिए कई बार आवेदन देने के बाद भी पेंशन की स्वीकृति नहीं मिली है. जदिया थाना क्षेत्र के नंदना निवासी करीब एक दर्जन ग्रामीणों ने डीडीसी को आवेदन देकर गांव में बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की. वहीं पिपरा प्रखंड के हटबरिया निवासी रंजीत ठाकुर ने कहा कि पैक्स चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में उन्हें मृतकों की सूची में डाल दिया गया है. उन्हें इस बात की जानकारी उस वक्त हुई जब वे पैक्स सदस्य पद के लिए नामांकन करने पहुंचे थे.
किसनपुर प्रखंड के थरबिटिया निवासी मंगल सादा, राम भरोस सादा, संजय सादा व सोनाय सादा ने शिवपुरी पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क में प्राक्कलन की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.डीडीसी ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनने के बाद संबंधित पदाधिकारियों को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. जनता दरबार में 95 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें नौ का त्वरित निष्पादन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें