कबड्डी में सहरसा ने मधेपुरा को हराया

सहरसा : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सहरसा कबड्डी संघ द्वारा स्टेडियम में एक दिवसीय अंतर जिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने किया. कबड्डी संघ के सचिव मनोरंजन सिंह ने बताया कि सहरसा और मधेपुरा की कुल आठ टीमों ने भाग लिया. निर्णायक मंडल के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 22, 2019 7:29 AM

सहरसा : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सहरसा कबड्डी संघ द्वारा स्टेडियम में एक दिवसीय अंतर जिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने किया. कबड्डी संघ के सचिव मनोरंजन सिंह ने बताया कि सहरसा और मधेपुरा की कुल आठ टीमों ने भाग लिया. निर्णायक मंडल के रूप में संघ के संयुक्त सचिव आनंद झा और मो सज्जाद ने बताया कि सहरसा की टीम ने टास जीतकर पहला मैच मधेपुरा को पराजित किया.

इस मौके पर अध्यक्ष शिवेन्द्र कुमार जीशु, उपाध्यक्ष रमण झा, कुमार अमर ज्योति, दीपक यादव, अखिलेश सिंह टुटु, कोषाध्यक्ष पप्पू कुमार, मनीष कुमार, देवनारायण पासवान, दिलीप मंडल, सौरभ कुमार, राहुल कुमार, नीतीश कुमार, राजकिशोर मुर्मू, मन्नु कुमार, प्रिया भारती, ऋतु, निक्की एवं लक्की मौजूद थे. वहीं कलावती उच्च विद्यालय बनगांव में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एनसीसी 17 बिहार बटालियन के द्वारा एनसीसी पदाधिकारी मनोरंजन सिंह के द्वारा बच्चों को योग के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए सामूहिक योगाभ्यास कराया.

Next Article

Exit mobile version