बराज के पुल में बने गड्ढे के कारण हुआ हादसा

इससे पहले भी गड्ढे के कारण घट चुकी है घटना नदी में कितने मजदूर लापता है उसका नहीं किया गया है आकलन छानबीन में जुटी है नेपाल पुलिस गोताखोरों की ली जा रही है मदद सुपौल : भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित भीमनगर के पास नेपाली प्रभाग में बने कोसी बराज पर बुधवार को एक ट्रक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 21, 2018 12:17 AM

इससे पहले भी गड्ढे के कारण घट चुकी है घटना

नदी में कितने मजदूर लापता है उसका नहीं किया गया है आकलन
छानबीन में जुटी है नेपाल पुलिस गोताखोरों की ली जा रही है मदद
सुपौल : भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित भीमनगर के पास नेपाली प्रभाग में बने कोसी बराज पर बुधवार को एक ट्रक बराज का रेलिंग तोड़ते हुए कोसी नदी में जा गिरा. दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि सात लोग घायल हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए नेपाल के इनरवा भेजा गया है. ट्रक पर पोकलेन मशीन लोड था और करीब एक दर्जन मजदूर भी सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुल पर बने गड्ढे के कारण ट्रक ने अपना संतुलन खो दिया और रेलिंग को तोड़ते हुए कोसी नदी में जा गिरी. करीब 12 बजे दिन में यह घटना
बराज का रेलिंग…
बराज के फाटक नंबर 20 के पास घटी, जब गेट को तोड़ते हुए ट्रक कोसी नदी में जा गिरा. हालांकि ट्रक पर कितने मजदूर सवार थे, इसका स्पष्ट आंकड़ा अभी नहीं मिल पाया है. चूंकि जो भी उस पर सवार थे, सभी की हालत गंभीर है. लेकिन, कयास लगाये जा रहे हैं कि इस पर करीब एक दर्जन मजदूर सवार थे. नौ लोगों को मछुवारों की मदद से निकाल लिया गया है. इसमें से दो की मौत की पुष्टि नेपाल पुलिस ने की है. घायल सात लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया. बताया जाता है कि उनमें से दो की हालत काफी नाजुक है. चूंकि कितने मजदूर इस पर सवार थे,
इस बात की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हुई है. लिहाजा नेपाल पुलिस के सहयोग से गोताखोरों की टीम कोसी नदी में गायब अन्य मजदूरों की तलाश कर रही है. घटना की जानकारी मिलते ही नेपाल पुलिस बराज पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है. वहीं कोसी नदी में लापता को ढूंढ़ने का सिलसिला अब तक जारी है. बता दें की कोसी बराज नेपाल प्रभाग में अवस्थित है और इसका मेंटेनेंस भारत सरकार के द्वारा किया जाता है. इतना ही नहीं यहां भारतीय कर्मी काम करते हैं, लेकिन नेपाल प्रशासन की देख-रेख में यहां नेपाल पुलिस तैनात रहती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त 18 चक्के का ट्रक पश्चिम दिशा की ओर से बराज पार कर रहा था कि पुल पर बने गड्ढे के कारण ट्रक चालक ने अपना संतुलन खो दिया और असंतुलित होकर कोसी के अथाह पानी में जा गिरा. घटना के बाद पुल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आसपास चीख-पुकार मचने लगी. लेकिन,
मौके पर मौजूद मछुआरों के सहयोग से नदी में डूब रहे मजदूरों को किसी तरह बाहर निकाला गया. बावजूद इसके दो की जान चली गयी, जबकि दो अन्य जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. शेष घायलों की भी हालत खतरे से बाहर नहीं कही जा सकती. ट्रक कहां से आयी थी और कहां जा रही थी, इस बात की पूरी जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पायी है. नेपाल पुलिस इस मामले में बारीकी से जांच शुरू कर दी है. उन्होंने भी घटना में दो लोगों के मौत की पुष्टि की है.
क्या कहते हैं अधिकारी
घटना में दो मजदूरों के मौत होने की जानकारी मिली है. गाड़ी जल संसाधन विभाग की नहीं थी. जानकारी अनुसार यह ट्रक नेपाल के भारदह से आ रही थी. घटना नेपाल प्रभाग में हुई है. इसलिए विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है.
प्रकाश दास, मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग, वीरपुर
सात गंभीर, लापता मजदूरों की तलाश जारी

Next Article

Exit mobile version