सुपौल : सहरसा-सुपौल पथ में परसरमा चौक के समीप बुधवार को सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये. घायलों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के मल्हनी गांव निवासी प्रदीप कुमार व इंद्रमणि कुमार परसरमा से वापस अपने गांव लौट रहे थे.
महादलित बस्ती के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक को साइड देने के क्रम में बाइक चालक ने संतुलन खो दिया और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में प्रदीप कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि इंद्रमणि कुमार को भी काफी चोटें आयी है. घटना के बाद सुपौल की ओर आ रही एक ऑटो के चालक द्वारा दोनों युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वे उपचाररत हैं.