देसी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

सरायगढ़ : एनएच 57 सड़क मार्ग पर रविवार की देर संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने भपटियाही निवासी सत्यनारायण सादा को आठ बोतल नेपाली दिलवाले देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. जानकारी देते थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि सत्यनारायण सादा द्वारा शराब बिक्री […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 21, 2017 6:31 AM

सरायगढ़ : एनएच 57 सड़क मार्ग पर रविवार की देर संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने भपटियाही निवासी सत्यनारायण सादा को आठ बोतल नेपाली दिलवाले देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. जानकारी देते थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि सत्यनारायण सादा द्वारा शराब बिक्री का धंधा किया जा रहा है. बताया कि गश्त के दौरान पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी सत्यनारायण सादा भागने लगा इसी दौरान सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया.

जहां तलाशी के क्रम में तीन बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया गया. साथ ही पूछताछ के क्रम में कारोबारी के निशानदेही पर उसके घर से पांच बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया गया. कारोबारी ने पुलिस को यह भी बताया कि गढ़िया गांव के अरुण मुखिया के द्वारा उन्हे शराब उपलब्ध कराया जाता रहा है. बताया कि शराब बेचने का काम गढिया गांव के अरुण मुखिया भी करते हैं. थाना पुलिस ने इस मामले में हिरासत में लिये गये कारोबारी सहित अरुण मुखिया को भी नामजद बनाया है. मालूम हो कि कोसी नदी ही शराब माफियाओं के लिए सेफ जोन बना हुआ है .

Next Article

Exit mobile version