रखें जानकारी, आपदा के समय होगा लाभ

सुपौल : जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर रविवार को किसनपुर प्रखंड के समाजवादी उच्च विद्यालय मौजहा में आपदा पीड़ितों के लिये विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष कपिलदेव परिहस्त ने की. शिविर में अंचलाधिकारी अजीत कुमार लाल, सहायक अवर निरीक्षण सुभाष प्रसाद, सरपंच अभिनंदन प्रसाद, प्रधानाध्यापक भगवान यादव […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 20, 2017 9:13 AM
सुपौल : जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर रविवार को किसनपुर प्रखंड के समाजवादी उच्च विद्यालय मौजहा में आपदा पीड़ितों के लिये विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष कपिलदेव परिहस्त ने की. शिविर में अंचलाधिकारी अजीत कुमार लाल, सहायक अवर निरीक्षण सुभाष प्रसाद, सरपंच अभिनंदन प्रसाद, प्रधानाध्यापक भगवान यादव व स्थानीय वरीय नागरिक नकछेदी शर्मा को पाग व चादर देकर सम्मानित किया गया. शिविर में अधिवक्ता रूद्र प्रताप लाल के द्वारा आपदा पर विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी गयी. सीओ ने कहा कि मौजहा पंचायत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है, यहां हर साल बाढ़ आती है. जिसके विभीषिकाओं का सामना यहां के लोगों को करना पड़ता है.
आपदा से बचाव की जानकारी रखकर आने वाले समय में इसका फायदा पा सकते हैं. शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. साथ ही शिविर में उपस्थित लोगों ने आपदा राशि नहीं मिलने पर सीओ के समक्ष नाराजगी जाहिर की. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में पहली बार आयोजित की गयी है. इस अवसर पर मदन कुमार चौधरी, अमर कुमार चौधरी, अशोक कुमार झा, विमलेश कुमार, शोभा रानी, सीमा कुमारी, रामचंद्र राम, जगदीश ठाकुर, प्रवीण कुमार परिहस्त, अर्जुन साह, बद्री मंडल, जनार्दन कामत, रामनारायण मंडल, चंदर मंडल, कपिल कुमार, अनिल कुमार अमर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version