जदिया : जदिया पंचायत में सुरसर घाट के समीप मंगलवार को अज्ञात कार की चपेट में आने से दो वर्षीय बालिका की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मृतका पंचायत निवासी सिकंदर ठाकुर की बेटी प्रियंका बतायी जाती है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बालिका जदिया से त्रिवेणीगंज की ओर जा रही लाल रंग के अज्ञात कार की चपेट में आ गयी. चालक वाहन समेत मौके पर भाग गया.
घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएच-76 को जाम कर दिया. देर शाम जदिया थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्र के समझाने पर लोगों ने जाम हटाया.