किसनपुर : प्रखंड के राजपुर पंचायत स्थित जामिया इस्लामिया रहमानपुर मदरसा मधुरा परिसर में मंगलवार को जदयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत के पक्ष में अल्पसंख्यक समुदाय की एक सभा आयोजित हुई. प्रदेश के शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि 24 अप्रैल को देश का भविष्य तय करने के लिए तैयार रहने की जरूरत है.
देश को तोड़ने की साजिश रची जा रही है. यह देश को बचाने का समय है. देश तोड़ने वाले ताकतों से सावधान रहने की जरूरत है. ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि कांग्रेस जात-पात की राजनीति कर रही है. नीतीश कुमार ने मदरसा एवं संस्कृत विद्यालय में कोई फर्क नहीं किया. सभा की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष राम विलास कामत ने किया. इस मौके पर मो इजहार, मो नइम, मौलाना मुर्तजा , मो शौकत, डॉ मन्नान, मो सलामत, मो अबुल कैश, विजय आनंद आदि मौजूद थे.