SpiceJet Airlines: स्पाइसडेट की फ्लाइट से दिल्ली से पटना आ रहे यात्रियों की जान बाल-बाल बची. बताया जा रहा है कि ब्रेक में गड़बड़ी हाेने से स्पाइसजेट की दिल्ली-पटना फ्लाइट पटना पहुंचने के बजाय वाराणसी डायवर्ट हाे गयी. दिल्ली से उड़ान भरने के बाद स्पाइस की फ्लाइट एसजी 8721 आरा तक आ चुकी थी. करीब 8:30 बजे पटना लैंड करने वाली थी. एटीसी ने अनुमति दे दी थी. इसी बीच पायलट काे ब्रेक में खराबी का आभास हुआ. पटना का रनवे छाेटा हाेने की वजह से पायलट फ्लाइट काे वाराणसी ले गये और वहां लैंडिंग करायी. इस फ्लाइट से दिल्ली से पटना आने वाले यात्रियाें की संख्या 138 थी.
तीन घंटे देर से पहुंची पटना
यह फ्लाइट वाराणसी से उड़ान भरने के बाद करीब तीन घंटे देर से सुबह 11:30 बजे पटना एयरपाेर्ट पर लैंड की और दोपहर 12:05 बजे 140 यात्रियाें काे लेकर दिल्ली काे रवाना हुई. पटना एयरपोर्ट पर कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि फ्लाइट में आधुनिकी सुविधा लगी है. इससे विमान में आनी वाली किसी भी खराबी का लैंडिग से पहले पता चल जाता है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को वाराणसी डायवर्ट किया गया था.
आक्रोशित यात्रियों ने किया हंगामा
विमान में तकनीकी खराबी हाेने के कारण तीन घंटे तक पटना से दिल्ली जाने वाले यात्री परेशान रहे. इस दाैरान यात्रियाें की एयरलाइंस के अधिकारियाें व कर्मियाें से नाेकझाेंक भी हुई और उन्होंने हंगामा भी किया. किसी तरह सीआइएसएफ ने यात्रियाें काे समझा-बुझाकर शांत कराया. यात्रियाें ने कहा कि एयरलाइंस के अधिकारी विमान का ठीक से मेंटेनेंस नहीं करते, जिससे स्पाइसजेट की फ्लाइट में हमेशा कुछ-न-कुछ हाेता रहता है.