सिवान: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के श्रीरामपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीवान के एक कुख्यात अपराधी समेत अन्य कई अपराधियों को तमंचे समेत कई आपत्तिजनक सामान व कई चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान श्रीरामपुर थाना की पुलिस ने सीवान के जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार से चोरी गयी बाइक को भी बरामद किया है. उक्त चोरी गयी बाइक की प्राथमिकी तरवारा बिसाती टोला निवासी तबरेज आलम ने दर्ज करायीथी. दर्ज थाना कांड संख्या 31/2023 के अनुसार दर्ज कांड के सूचक तबरेज आलम ने अपने आवेदन में यह उल्लेख किया था कि पुत्र तौसीफ रजा जो जुमे की नमजा अदा करने के लिए पचरुखी रोड अवस्थित मदरसा जामिया बरकातीया अनवारूल उलूम में गया था, और उक्त बाइक को मदरसा के बाहर खड़ा कर अंदर नमाज पढ़ने के लिए चला गया था. इस दौरान मेरे पुत्र तौसीफ रजा की बाइक की चोरी चोरों द्वारा कर ली गयी थी.
पूर्व से ही दर्ज हैं कई संगीन मामले
इस संदर्भ में दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद हसमुद्दीन ने बताया कि मेरे थाना क्षेत्र से चोरी गयी बाइक को उत्तरप्रदेश के देवरिया जनपद के श्रीरामपुर थाना पुलिस ने चोरी की कई बाइक तमंचे, असलहा समेत कई आपत्तिजनक सामान के साथ कई कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जिसमे पूर्व से ही गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन मामले का आरोपी सीवान के मुफस्सिल थाना का विजय कुमार गिरफ्तार हुआ है. उसकी गिरफ्तारी उत्तरप्रदेश के श्रीरामपुर थाना पुलिस ने की है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने चोरी की बाइक को भी बरामद कर जब नाम पता के सत्यापन के लिए परिवहन विभाग को पत्राचार किया तो उसकी पहचान जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बिसाती टोला निवासी तबरेज आलम पिता स्वर्गीय मुस्तफा आलम अंकित था.
उत्तरप्रदेश के देवरिया जेल में है बंद
परिवहन विभाग द्वारा सत्यापित करने के बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसकी सूचना स्थानीय जीबी नगर थाना पुलिस को दी. उसके बाद सूचना के सत्यापन व जांच के लिए जीबी नगर थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद हसमुद्दीन दल बल के साथ सोमवार को श्रीरामपुर थाना पहुंचकर बरामद बाइक के चेचिस से उसकी पहचान की. इस संदर्भ में जीबी नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि मेरे यहां से चोरी गयी बाइक कांड में जो अपराधी पकड़ा गया है, वह उत्तरप्रदेश के देवरिया जेल में बंद है. जिसे देवरिया स्थित न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर रिमांड करते हुए बिहार लाया जायेगा. जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.