36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अगले सप्ताह मैट्रिक का रिजल्ट आने की जतायी जा रही संभावना

जैसे मई महीना समाप्ति की ओर अग्रसर हो रहा है, मैट्रिक परीक्षार्थियों की इंतजार की इंतहा बढ़ती जा रही है. वे जल्द ही परीक्षा परिणाम की संभावना जता रहे है. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर रिजल्ट निकलने की तरह तरह की संभावनों के बीच उनका इंतजार प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. परंतु स्थानीय शिक्षा विभाग की बातों पर गौर करें तो अगले सप्ताह 19 या 20 मई को रिजल्ट आने की संभावना जतायी गयी है.

सीवान : जैसे मई महीना समाप्ति की ओर अग्रसर हो रहा है, मैट्रिक परीक्षार्थियों की इंतजार की इंतहा बढ़ती जा रही है. वे जल्द ही परीक्षा परिणाम की संभावना जता रहे है. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर रिजल्ट निकलने की तरह तरह की संभावनों के बीच उनका इंतजार प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. परंतु स्थानीय शिक्षा विभाग की बातों पर गौर करें तो अगले सप्ताह 19 या 20 मई को रिजल्ट आने की संभावना जतायी गयी है.

विभाग के एक कर्मी ने बताया कि बोर्ड द्वारा इस मामले में अगले सप्ताह में रिजल्ट जारी करने का संकेत दिया गया है. हालांकि डीइओ चंद्रशेखर राय ने बताया कि बोर्ड इसके लिये निरंतर प्रयास कर रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर 17 मई तक कॉपियों की जांच का काम पूरे बिहार में प्रभावित हो गया गया था. ऐसे में देरी होना लाजमी है. डीइओ ने मैट्रिक परीक्षार्थियों से परीक्षा परिणाम आने तक संयम बरतने व सेशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों में रहने की अपील की है.

10 मई भेज दिया गया था मार्क्स-विभाग का दावा है कि 10 मई को शेष बचे कॉपियों की मार्क्स पोस्टिंग (ऑनलाइन बोर्ड को मार्क्स भेजना) का काम पूरा कर लिया गया था. विभाग की बातों पर गौर करें तो मूल्यांकन केंद्र ब्रजकिशोर हाई स्कूल सीवान में 4547, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सीवान में 11 हजार 389 तथा आर्य कन्या उच्च विद्यालय सीवान में 2031 कॉपियों के आनलाइन मार्क्स पोस्टिंग का काम बाकी था. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड पटना द्वारा कॉपियों की जांच के लिय जिले में छह केंद्र बनाये गये थे. जिसमें ब्रजकिशोर हाई स्कूल सीवान, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सीवान, आर्य कन्या उच्च विद्यालय सीवान, वीएम हाइ स्कूल सह इंटर कॉलेज सीवान, दाऊद मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय सीवान तथा इस्लामियां हाइ स्कूल सीवान शामिल था. डीइओ च्रंद्रशेखर राय ने बताया कि सीवान को विभिन्न विषयों के तीन लाख 14 हजार 811 कॉपियां जांच के लिये प्राप्त हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें