प्रतिनिधि, तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के उसरी निवासी रोहित प्रसाद का शव पोस्मार्टम के बाद जैसे ही गुरुवार की देर संध्या गांव पहुंचा कोहराम मच गया. मां मीना देवी, पिता बीरेंद्र प्रसाद, भाई तारकेश्वर प्रसाद, धर्मराज प्रसाद, बिश्वजीत प्रसाद, पत्नी निशा देवी और अबोध पुत्र विराज कुमार के हृदय विदारक चीत्कार से गांव में मातम छा गया. अगल बगल के लोग तथा शुभ चिंतक मृतक के घर पहुंच पीड़ित स्वजनों को ढांढस बढ़ाने में जुट गए. पिता के शव के पास खड़ा अबोध पुत्र बिराज कुमार को क्या पता कि उसके सर से पिता का साया उठ गया. बिराज ने पिता रोहित प्रसाद को मुखाग्नि दी.. बता दें कि महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज जाने के दौरान बुधवार की रात्रि 10 बजे उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एकौना थाना क्षेत्र के नगवा खास के अंधेरा मोड़ के समीप अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी. जिससे पिकअप में सवार लगभग 35 लोग घायल हो गये वहीं मौके पर ही रोहित प्रसाद की मौत हो गयी. जबकि शैलेन्द्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जो अभी मौत और जिंदगी का जंग बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल गोरखपुर में लड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है