28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीवान में गौरव व आनंद ज्वेलर्स के यहां छापेमारी, 40 लाख नगद और 20 करोड़ का मिला स्टॉक

Bihar News: शहर के दो प्रमुख व्यवसायियों के प्रतिष्ठान पर छापेमारी जारी रहा. लगभग 28 घंटे की छापेमारी के बाद गौरव ज्वेलर्स एवं आनंद ज्वेलर्स एंड कंपनी के यहां नगद करीब 40 लाख रुपए तथा 20 करोड़ रुपए का स्टॉक मिला है.

सीवान जिले से बड़ी खबर आ रही है. मुजफ्फरपुर के एडीआई के नेतृत्व में पटना, मुजफ्फरपुर एवं सीवान आयकर विभाग की टीम का दूसरे दिन शहर के पुरानी बजाजी स्थित शहर के दो प्रमुख व्यवसायियों के प्रतिष्ठान पर छापेमारी जारी रहा. लगभग 28 घंटे की छापेमारी के बाद गौरव ज्वेलर्स एवं आनंद ज्वेलर्स एंड कंपनी के यहां नगद करीब 40 लाख रुपए तथा 20 करोड़ रुपए का स्टॉक मिला है. वही एनएलपी ज्वेलर्स में सर्वे के दौरान 3.5 लाख नगद एवं 12 से 13 करोड़ रुपए का स्टॉक मिला है. शुक्रवार की देर शाम आनंद ज्वेलर्स एंड कंपनी में छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम को दो सेफ मिले.

8 बैंक खातों को आयकर विभाग ने किया सील

अधिकारियों ने उसे खोलने का प्रयास किया. लेकिन, सेफ जब नहीं खुला तो गैस कटर वाले को बुलाया गया. उम्मीद की जा रही है कि आयकर विभाग की टीम देर रात तक कभी छापेमारी करेगी. आयकर विभाग पटना के अपर संयुक्त आयुक्त निदेशक रंजीत कुमार मधुकर ने बताया कि आनंद ज्वेलर्स एंड कंपनी में आयकर विभाग की सर्च रेड अभी कुछ समय और चलेगा. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 40 लाख नगद एवं 20 करोड़ रुपए का स्टॉक मिला है. इनके पास कैश बुक, स्टॉक बुक, परचेज बिल एवं सेल बुक जैसे महत्वपूर्ण रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं हुए. इनके करीब 8 बैंक खातों को आयकर विभाग द्वारा सील किया गया है.

Also Read: Bihar News: धान के खेतों में फटीं दरारें देख टेंशन में किसान, अगस्त में 64 फीसदी कम हुई बारिश
आयकर विभाग ने की छापेमारी

इसके अतिरिक्त इनकी कई संपत्तियों का भी पता चला है, जिसके कागजात जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि खरीदे गए संपत्ति का मूल्य कम दिखाया गया है. जबकि एग्रीमेंट में राशि दोगुनी है. उन्होंने बताया कि व्यवसाई अजय कुमार के एनएलपी ज्वेलर्स में लगभग सर्वे का काम पूरा हो गया है. उनके यहां लगभग 3.5 लाख नगद एवं 12 से 13 करोड़ का स्टॉक मिला है. उन्होंने बताया कि इनके द्वारा बनाए गए नए भवन में खर्च की गई पूंजी का भी आयकर विभाग आकलन कर रहा है. इधर दूसरे दिन आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर सर्राफा व्यवसाई काफी दहशत में रहे तथा अधिकांश दुकानें बंद रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें