आपसी एकता, सौहार्द और सबके साथ का मतलब है एनडीए : सीग्रीवाल

महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के जगदीशपुर में महाराजगंज के भाजपा प्रत्याशी व सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि सबका साथ सबका विकास, आपसी एकता, सौहार्द व प्रेम का मतलब ही एनडीए है.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:14 PM

महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के जगदीशपुर में महाराजगंज के भाजपा प्रत्याशी व सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि सबका साथ सबका विकास, आपसी एकता, सौहार्द व प्रेम का मतलब ही एनडीए है. कहा कि एनडीए गठबंधन का सपना विकसित बिहार, विकसित भारत का सपना देखना और पुरा करना है. युवाओं के भविष्य, देश को विश्व गुरु बनाने का सपना एनडीए गठबंधन देखा है. वहीं इंडी गठबंधन वाले केवल जातिवाद, वंशवाद और अपना विकास देख रहे हैं. देश को तोड़ने, जातिवाद में धकेलने में सबसे ज्यादा योगदान किसी पार्टी का है तो वह इंडी गठबंधन के कांग्रेस का है. कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में जितने घोटाले किये उस घोटाले के रुपये से ही देश की आर्थिक स्थिति सुधर सकती है. घोटाले बाजों की पार्टी कभी आपके बच्चों, अपने देश की चिंता नहीं करी, केवल अपना भला चाहती है. मौके पर राजनारायण सिंह, सुदामा सिंह, चंद्रदीप सिंह, योगेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, रामनारायण सिंह, बीरेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, पशुपतिनाथ सिंह, बच्चा सिंह, अशोक कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार प्रसाद, मनन प्रसाद, शेखर शंभू नाथ सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, निखिलमणि, नीरज सिंह, राहुल सिंह, अमरजीत, मनीष, अवधेश पांडेय सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version