बिहार के सिवान में एकबार फिर अपराधियों ने बेखौफ होने का परिचय दिया है. गुरुवार को हथियार से लैश होकर आए बदमाशों ने स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर लूटपाट मचाया. बदमाश तीन की संख्या में आए और पिस्टल सटाकर ग्राहकों को बंधक बना लिया. करीब 5 लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गये. घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के शहरकोला बाजार का है.
सिवान में बैंक लूट के बाद अब ग्राहक सेवा केंद्र को बदमाशों ने निशाना बनाया. गुरुवार को बसंतपुर के शहरकोला बाजार में तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर की ये घटना है. स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में ये बदमाश घुसे और ग्राहकों को पिस्टल का भय दिखाकर डराया-धमकाया. जिसके बाद आसानी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया.
बताया जा रहा है कि लूट की सूचना पुलिस को मिली तो जानकारी मिलते ही बसंतपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने ग्राहकों से व सीएसपी संचालक से पूछताछ किया. जिसके बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है. ग्राहकों को एक कमरे में बंद करने के बाद फायरिंग करके संचालक को डराया गया था.
बता दें कि सिवान में लूट की घटनाएं अब बढ़ने लगी है. हाल में ही इंडियन बैंक से अपराधियों ने करीब 20 लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गये. लूट की ये घटना भी दोपहर के समय ही की गयी थी. बदमाशों ने बैंक के लॉकर तक खुलवा लिये थे. वहीं इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आयी थी.
Published By: Thakur Shaktilochan