सीवान बैंक लूट कांड में नप गये दारोगा, गश्ती में लापरवाही उजागर होते ही एसपी ने किया सस्पेंड

बबुनिया रोड स्थित इंडियन बैंक से करीब 20 लाख रुपये की लूट के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस एक ओर जहां लूट की वारदात में शामिल लुटेरों को तलाश रही है, वहीं दूसरी ओर इस वारदात के पीछे पुलिस लापरवाही की भी जांच कर रही है. जांच के क्रम में ही नगर थाने के दारोगा की लापरवाही सामने आयी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 1, 2022 12:14 PM

सीवान. बबुनिया रोड स्थित इंडियन बैंक से करीब 20 लाख रुपये की लूट के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस एक ओर जहां लूट की वारदात में शामिल लुटेरों को तलाश रही है, वहीं दूसरी ओर इस वारदात के पीछे पुलिस लापरवाही की भी जांच कर रही है. जांच के क्रम में ही नगर थाने के दारोगा की लापरवाही सामने आयी है.

लूट के समय गश्ती पर थे दारोगा

एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने नगर थाने के एएसआई जितेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जाता है कि इस कांड की जांच के दौरान पाया गया कि जिस दिन इस घटना को अंजाम दिया गया था, उस दिन एएसआई जितेंद्र कुमार ही ड्यूटी पर थे. इसके बावजूद लुटेरे आराम से लूट कर भाग गये.

गश्ती में लापरवाही को लेकर गिरी है गाज

उस दिन दोपहर करीब 1:30 बजे लूटेरों ने नगर थाना इलाके में बैंक लूट कर फरार हो गये, जबकि इस दौरान एएसआई जितेंद्र कुमार गश्ती पर थे. गश्ती में उनकी लापरवाही को देखते हुए एसपी ने यह कार्रवाई की है. माना जा रहा है कि जितेंद्र प्रसाद की लापरवाही के कारण ही नकाबपोश बदमाश हथियार से लैस होकर पांच की संख्या में इंडियन बैंक की शाखा में घुसे और दिनदहाड़े लॉकर खुलवा कर इस बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया.

अब तक लूट कांड का नहीं हो सका खुलासा

बैंक में घुसने के बाद बदमाशों ने कैशियर मनीष पर हथियार तान कर उन्हें लॉकर में ले गए थे. लॉकर में रखे करीब 20 लाख रुपये कैश को लेकर आसानी से फरार हो गये. इंडियन बैंक से लूट कांड मामले में अभी तक पुलिस सिर्फ हाथ पैर मार रही है. पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि एसपी शैलेश कुमार सिन्हा अपनी टीम के साथ लगे हुए हैं. जगह-जगह छापेमारी भी चल रही है. एसपी शैलेश कुमार सिन्हा का कहना है कि बहुत जल्द बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Next Article

Exit mobile version