प्रतिनिधि,सीवान. जिले में धान क्रय की समय सीमा समाप्त होने के बाद केंद्रों की जांच को लेकर जिलाधिकारी मुकु़ल कुमार गुप्ता ने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी है. अधिकारियों की टीम को जांच में गोदाम में रखे गये धान का स्टॉक कम मिला तो संबंधित पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधकों पर कार्रवाई होगी.अंतिम जांच रिपोर्ट मुख्यालय को भेजना है. इस जांच दल में डीएम ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड कृषि दाधिकारी,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी को रखा है. योजना के मुताबिक राज्य अधिप्राप्ति पोर्टल एवं केंद्रीय अधिप्राप्ति पोर्टल पर प्रदर्शित धान की मात्रा का भौतिक सत्यापन करना है. इसके लिये सभी प्रखंडों प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी पदाधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिया है कि भौतिक सत्यापन कर अपने मंतव्यों के साथ रिपोर्ट जिला सहकारिता पदाधिकारी को उपलब्ध करायें. सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को सहयोग करेंगे. जिला सहकारिता पदाधिकारी प्राप्त भौतिक सत्यापन प्रतिवेदनों को संकलित कर बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक के हस्ताक्षर उपरांत उपलब्ध करायेंगे.साथ ही धान क्रय की मात्रा में भिन्नता पायी गयी तो संबंधितों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव भी उपलब्ध करायेंगे. चावल आपूर्ति की रफ्तार धीमी, 48 पैक्स नहीं दिखा रहे रुचि धान खरीद की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी चावल गिराने की रफ्तार काफी धीमी है.अभी भी गोदाम में धान रहने के बाद भी 48 पैक्स चावल तैयार कराने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. उनका चावल गिराने का आंकड़ा शून्य है. शुरुआती समय से ही चावल गिराने में जहां पैक्स रूचि नहीं दिखा रहे है तो गोदाम में भी पर्याप्त जगह नहीं होना देरी में कारण बताया जाता है. गोदामों का भौतिक सत्यापन में ही जानकारी हो पाएगी कि गोदाम में धान है या कागज पर ही आंकड़ा में अंतिम समय में धान की खरीद की गयी है.इसके कारण ही चावल गिराने में विलंब हो रही है. अब सबकी नजर अधिकारियों के जांच रिपोर्ट पर है. बताया जाता है कि धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित समय सीमा खत्म होने के बाद भी पूरा नहीं हो सका है. एक लाख 2671 टन धान की खरीदारी का लक्ष्य निर्धारित था. लेकिन इसके विरूद्ध मात्र 258 क्रय केंद्रों पर 13632 किसानों से 97337 टन धान की खरीद पूरी की गयी.सहकारिता विभाग लक्ष्य को पूरा करने के लिये अंतिम दिन तक खरीदारी करने को लेकर पूरा प्रयास किया.धान की खरीदारी में काफी उतार-चढ़ाव भी हुआ. क्या कहते हैं अधिकारी धान खरीद के लक्ष्य से थोड़ा पिछड़ गये. सूबे में धान खरीददारी के मामले में सीवान की स्थिति बेहतर है.क्रय केंद्रों पर खरीदे गये धान का कुटाई कराकर चावल एसएफसी गोदाम पर जमा भी किया जा रहा है. सभी पैक्स ससमय चावल जमा करने का निर्देश दिया गया है. सौरभ कुमार,जिला सहकारिता पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है