27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार के सीवान में छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर शराब के धंधेबाजों ने किया हमला, इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी जख्मी

सीवान : बिहार में सीवान जिले के जीबी नगर थाने के गौर कत्थक गांव में सोमवार की सुबह करीब सात बजे छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर शराब के धंधेबाजों ने हमला कर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार, कंस्टेबल तथा चालक परमा गिरि को जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद जीबी नगर थानाध्यक्ष करीब पांच गाड़ी फोर्स लेकर रौजा गौर पहुंचे. लेकिन, करीब पांच सौ से अधिक शराब के धंधेबाजों ने जीबी नगर पुलिस पर हमला बोल दिया.

सीवान : बिहार में सीवान जिले के जीबी नगर थाने के गौर कत्थक गांव में सोमवार की सुबह करीब सात बजे छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर शराब के धंधेबाजों ने हमला कर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार, कंस्टेबल तथा चालक परमा गिरि को जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद जीबी नगर थानाध्यक्ष करीब पांच गाड़ी फोर्स लेकर रौजा गौर पहुंचे. लेकिन, करीब पांच सौ से अधिक शराब के धंधेबाजों ने जीबी नगर पुलिस पर हमला बोल दिया.

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं एसआई पंकज कुमार भीड़ को देख सशस्त्र के साथ भाग खड़े हुये. लेकिन, जीबीनगर थाने के एसआई विमलेश कुमार एवं कल्लू रजक को धंधेबाजों ने पकड़कर कर लोहे के रड एवं डंडों से जमकर पीटाई कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. एएसआई कल्लु रजक की पिस्तौल छीनने के बाद धंधेबाजों ने उन्हें बगल के खाड़ में फेंक दिया. दोनों पुलिस पदाधिकारियों ने धंधेबाजों से अपने जीवन की भीख मांग कर जान बचायी. घायल पुलिस पदाधिकारियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया.

एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस ने करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शराब के धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक बमों, ईंट-पत्थर तथा कांच की बोतलें पुलिस पर हमलावरों ने फेंका. ईंट एवं पत्थर से करीब आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी मामूली रूप से जख्मी हो गये. पुलिस ने तीन महिला सहित 28 लोगों को हिरासत में लिया है.

इसके पूर्व एसडीपीओ ने घर में बंद उत्पाद विभाग के दोनों जवानों कृष्णा पासवान एवं धर्मेंद्र राम को निकाला. घटना के संबंध में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार ने बताया कि वे सुबह करीब सात बजे दो वाहनों से सैप एवं उत्पाद विभाग के जवानों के साथ छापेामरी करने के लिए रौजा गौर गांव गये. गाड़ी से उतरने के साथ ही सैकड़ों की संख्या में शराब के धंधेबाजों ने रड, डंडा एवं ईंट पत्थर से हमला बोल दिया. उन्होंने बताया कि अन्य साथी तो जान बचाकर भाग निकले, लेकिन मेरे साथ एक कंस्टेबल एवं चालक को धंधेबाजों ने पकड़कर जमकर पीटा. किसी तरह वहां से जानक बचाकर वहां से निकले तथा जीबी नगर थाने की पुलिस को सुचना दिया.

उन्होंने बताया कि शराब के धंधेबाजों से बचने के लिए दो जवान एक व्यक्ति के घर में जाकर छिप गये. हमलावरों ने उन्हें भी निकालकर मारने का प्रयास किया. इधर, जीबी नगर थाने के घायल एएसआई कल्लु रजक ने बताया कि जब जवानों की मदद करने के लिए रौजा गौर गांव पहुंचे तो शराब के धंधेबाजों ने पुलिस दल पर पुन: हमलाकर मुझे तथा एसआई विमलेश कुमार को लोहे के रड एवं डंडों से पीटाई कर जख्मी कर दिया. करीब एक बजे अपराह्न में एसपी अभिनव कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने अराह्न दो बजे दंगा नियंत्रण वाहन को थाने पर बुलाया.

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें