बड़हरिया विधानसभा में सबसे अधिक वोटिंग

सीवान लोकसभा के लिए शनिवार को हुए मतदान में 52.29 फीसदी मतदान हुआ. जो वर्ष 2019 में हुए मतदान से तकरीबन दो फीसदी कम है. वोट डालने में सीवान लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभाओं में आधी आबादी पुरूषों से आगे रही. वहीं सर्वाधिक मतदान बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में तो सबसे कम मतदान दरौली विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 9:46 PM

सीवान. सीवान लोकसभा के लिए शनिवार को हुए मतदान में 52.29 फीसदी मतदान हुआ. जो वर्ष 2019 में हुए मतदान से तकरीबन दो फीसदी कम है. वोट डालने में सीवान लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभाओं में आधी आबादी पुरूषों से आगे रही. वहीं सर्वाधिक मतदान बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में तो सबसे कम मतदान दरौली विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया. विधानसभावार आकड़ों पर नजर डाले तो सीवान विधानसभा क्षेत्र में कुल 54.77 फीसदी मतदान हुआ. जिसमें महिला मतदाताओं की भागीदारी 59.57 फीसदी व पुरूषों की भागीदारी 50.40 रही. सीवान विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 23 हजार 753 है. जिसमें एक लाख 77 हजार 306 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जीरादेई विधानसभा क्षेत्र में 52.56 फीसदी मतदान हुआ. जिसमें महिला मतदाताओं की भागीदारी 58.79 रही. वहीं 46.87 फीसदी पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जीरादेई विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या दो लाख 85 हजार 293 है. जिसमें से एक लाख 49 हजार 925 ने मतदान किया है. इधर दरौली विधानसभा क्षेत्र में कुल 48.94 फीसदी मतदान हुआ है. जिसमें आधी आबादी की भागीदारी 53.50 तथा पुरूष मतदाता की भागीदारी 44.75 फीसदी रही. क्षेत्र के 3 लाख 26 हजार 900 कुल मतदाताओं में से 1 लाख 59 हजार 960 ने अपना वोट डाला. वहीं रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में 51.89 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. जिसमें महिला मतदाता की भागीदारी 56.03 प्रतिशत व पुरूष मतदाता की भागीदारी 47.96 रही. यहां कुल एक लाख 60 हजार 984 मत पड़े, जबकि कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 10 हजार 243 है. बड़हिरया विधानसभा की बात करें तो यहां कुल 3 लाख 18 हजार 369 मतदाता है. जिनमें 1 लाख 79 हजार 329 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यहां का कुल मतदान प्रतिशत 56.33 फीसदी दर्ज किया गया है. जिसमें महिलाओं की भागीदारी 63.4 व पुरूष की भागीदारी 49.94 फीसदी रहा. दरौंदा विधानसभा क्षेत्र में कुल 49.35 फीसदी मतदान हुआ है. जिसमें आधी आबादी की भागीदारी 55.31 व पुरूष् मतदाता की भागीदारी 43.86 फीसदी है. यहां कुल 1 लाख 63 हजार 803 मत पडे हैं, जबकि कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 31 हजार 954 है. सीवान लोकसभा क्षेत्र में कुल 18 लाख 96 हजार 512 मतदाता है. जिनमें पुरूषों की संख्या 9 लाख 87 हजार 808 व महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 8 हजार 649 है. जहां कुल 9 लाख 91 हजार 307 मत डाले गये हैं. जिनमें आधी आबादी की भागीदारी 5 लाख 24 हजार 338 रही. जबकि 4 लाख 66 हजार 969 पुरूष ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. प्रतिशत की बात करें तो आधी आबादी ने 57.71 तो 49.94 फीसदी पुरूषों ने मत दिया है. वहीं सबसे दिलचस्प बात रहीं कि सीवान लोकसभा में कुल 55 थर्ड जेंडर मतदाता है, जिसमें से एक ने भी अपना मतदान नहीं किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version