29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीवान में कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिलने पर सभी बगल के गांवों को किया गया सील

बिहार के सीवान जिले के नौतन प्रखंड के अंगौता पंचायत के अंगौता गांव में कोरोना से पीड़ित मरीज मिलने के बाद से बगल के सभी गांव को हाई अलर्ट पर रखा गया है

सीवान. बिहार के सीवान जिले के नौतन प्रखंड के अंगौता पंचायत के अंगौता गांव में कोरोना से पीड़ित मरीज मिलने के बाद से बगल के सभी गांव को हाई अलर्ट पर रखा गया है. जीरादेई प्रखंड के हसुआ गांव को पूर्ण रूप से लक डाउन कर लोगों को घरों में रहने के लिए बाध्य कर दिया गया है. गांव में जाने वाली सभी सड़कों को सील कर पुलिस का पहरा लगा दिया गया हैं. गांव में पुलिस कैम्प कर रही है. लोग अपने अपने घरों में दुबके हुए है. सभी लोगों के अंदर भय व्याप्त है. कोरोना से बचने के लिए गांव के प्रत्येक हिन्दू घरों में रामचरित्र मानस का पाठ हो रहा है तो वहीं मुस्लिम घरों में मुस्लिम लोग कुरान की हदीसे पढ़ रहे है. गांव में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है.

चिकित्सीय व्यवस्था पर लोगों के अंदर आक्रोश

अंगौता गांव में कोरोना के मरीज मिलने के बाद से स्थानीय प्रशासन तथा मेडिकल टीम द्वारा बेहतर चिकित्सीय व्यवस्था देने में विफल होने पर हसुआ गांव के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीण पीएन पाठक ने कहा कि सरकार तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक गांव में किसी भी तरह का कोई चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराया गया है. रोग से बचने के लिए मेडिकल टीम द्वारा कोई भी छिड़काव नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि गांव के सभी लोग डरे सहमे हुए है. ग्रामीण रामेश्वर सिंह ने कहा कि गांव में केवल मेडिकल टीम द्वारा घोषणा किया जा रहा है, लेकिन अभी तक धरातल पर कोई कार्य नहीं किया गया. ग्रामीण मनोरंजन पाठक ने कहा कि बगल के गांव में कोरोना से पीड़ित मरीज मिलने से गांव के लोग दहसत में है. कोई भी व्यक्ति घरो से बाहर नहीं निकल रहा है, लेकिन स्थानीय प्रधान तथा जिला प्रशासन द्वारा अभी तक किसी भी तरह का चिकित्सा मुहैया नहीं कराया गया है.

24 घंटा में मात्र दो घंटे की मिल रही छू

प्रखंड के हसुआ गांव को हाई अलर्ट पर रखने के बाद गांव के लोगो को जरूरी सामान खरीदने के लिए 24 घंटा में मात्र 2 घंटे की छूट स्थानीय प्रशासन द्वारा दी गई है. ग्रामीणों को सुबह छह बजे से सात बजे तक तथा शाम को पांच बजे से छह बजे तक कि छूट दी गई है. दो घंटे की छूट में ही लोगों को जरूरी सामानों की खरीदारी करनी है.

क्या कहते है मेडिकल टीम के नोडल अधिकारी

मेडिकल टीम के नोडल अधिकारी तथा मलेरिया बिभाग के अधिकारी डॉ एम आर रंजन ने कहा कि नवतन प्रखंड के अगौता गांव में मिले कोरोना से पीड़ित मरीज के बाद जीरादेई के हसुआ पंचायत को पूरी तरह सील कर दिया गया. सभी पंचायतों में मेडिकल टीम काम कर रही है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. तथा लोगों को घरों में रहने के लिए निर्देश दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जीरादेई के हसुआ तथा नवतन के गम्भीरपुर तथा अगौता पंचायत में डीडीटी का छिड़काव किया जा रहा है. सभी को मेडिकल व्यवस्था मिले इसके लिए जिलाप्रशासन, स्थानीय प्रशासन तथा मेडिकल टीम हार सम्भव प्रयाश कर रही है. उन्होंने लोगों से अफवाह से बचने की सलाह भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें