29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सील किये गये गांवों में कर्फ्यू का माहौल

हसनपुरा : प्रखंड के एक गांव में कोरोना के पॉजिटिव होने के पश्चात मंद्रापाली सहित अन्य सील किये गये गांवों में दूसरे दिन कर्फ्यू जैसा माहौल रहा. सड़कें पूरी तरह वीरान रही. पॉजिटिव युवक के अन्य कुल आठ परिजनों को इसी पंचायत के तिलौता रसूलपुर स्थित मध्य विद्यालय में रखा गया है. इस संदर्भ में […]

हसनपुरा : प्रखंड के एक गांव में कोरोना के पॉजिटिव होने के पश्चात मंद्रापाली सहित अन्य सील किये गये गांवों में दूसरे दिन कर्फ्यू जैसा माहौल रहा. सड़कें पूरी तरह वीरान रही. पॉजिटिव युवक के अन्य कुल आठ परिजनों को इसी पंचायत के तिलौता रसूलपुर स्थित मध्य विद्यालय में रखा गया है. इस संदर्भ में बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल क्वारेंटीन सेंटर के लिए सभी लोगों को रखा गया है. जब तक की रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती तब तक उनको विद्यालय में ही रखा जायेगा. जहां उनका रहना, खाना-पीना आदि की व्यवस्था की गयी है. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि क्षेत्र के तीन पंचायतों यथा मन्द्रापाली, फलपुरा लहेजी, पकड़ी तथा दारौंदा प्रखंड के हड़सर मुख्य मार्ग सील कर दिया गया है. लोग अपने अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे.युद्ध स्तर पर चल रहा है सैनिटाइज्ड करने का काम बड़हरिया. प्रखंड में खाड़ी देशों से आये दो युवकों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग काफी तत्पर व सतर्क हो गया है. दो युवकों के के संक्रमित पाये जाने के कारण पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज्ड करने का काम व्यापक पैमाने पर शुरू कर दिया गया है. वैसे तो बीडीओ अशोक कुमार की देखरेख में बुधवार से ही संक्रमित युवकों के घरों के साथ ही आसपास के सभी घरों पर छिड़काव कर सैनिटाइज्ड किया जा रहा है. वहीं प्रखंड के उन तमाम स्कूलों में छिड़काव का कार्य किया जा रहा है, जिन स्कूलों को क्वारेंटीन सेंटर बनाया गया है. जिला से इस कार्य की देखरेख की जिम्मेदारी जिला वेक्टर बोर्न पदाधिकारी डॉ एमआर रंजन को दी गयी है. इसके पूर्व जिला से आये चिकित्सकों व टेक्नीशियनों की टीम ने संक्रमित पाये गये युवकों के कुल सोलह परिजनों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. वहीं डॉ अशरफ अली ने आइसोलेशन सेंटर में भर्ती तमाम लोगों की चिकित्सीय जांच की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पूर्णतः अनुपालन से स्थिति बिल्कुल नियंत्रित है.इलाकों में खाद्यान्न का वितरण करने का दिया निर्देश.खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी राकेश रंजन ने पंचायतों यथा मंद्रापाली, लहेजी, पकड़ी तथा फलपुरा में संबंधित पीडीएस दुकानदारों को खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश जारी किया है. कहा कि संबंधित डीलर अपने प्रत्येक यूनिट को राशन वितरण का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे. यह राशन होम डिलिवरी की जायेगी. जो भी डीलर अपने कार्य में लापरवाही बरतेगा उसके उसपर कार्रवाई की जायेगी.खड़ौली व बेलांव गांव युवकों ने गांव के तरफ का रास्ता किया बंदगुठनी. गुठनी थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत के खड़ौली गांव में लॉक डाउन का प्रभाव देखने को मिल रहा है. गांव के युवकों ने दरौली के एक गांव में मिले कोरोना पॉजिटिव के बाद इन युवकों ने लॉक डाउन को चुनौती रूप में स्वीकार करते हुये अपने गांव के हर रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया है. खड़ौली गांव के किशन कुमार, विकास कुमार, नीलमणि गुप्त, राकेश कुमार, विजय कुमार यादव, अमित यादव व पंकज यादव ने बताया कि हमलोग कोरोना को जड़ से मिटाने के प्रति सरकार के हर कदम को सर आंखों पर रखेंगे. हम लोगों ने अपने गांव में प्रवेश करने वाले सारे रास्ते को बांस से सील कर दिया है. सील किये गये सड़कों में गुठनी मैरिटार मुख्य मार्ग से गांव में जाने वाली सड़क, मुख्यमार्ग से खड़ौली टोला जाने वाली सड़क, भरौली से खड़ौली, बसुहारी से खड़ौली व ग्यासपुर से खड़ौली वाली सड़क शामिल है. युवकों ने कहा इस नाकेबंदी के लिये हम सभी युवक बैठकर निर्णय लिये और मुखिया श्रीनिवास गुप्ता से स्वीकृति लेकर गांव की सड़कों की नाकेबंदी कर दी.

वहीं प्रखंड के उन तमाम स्कूलों में छिड़काव का कार्य किया जा रहा है, जिन स्कूलों को क्वारेंटीन सेंटर बनाया गया है. जिला से इस कार्य की देखरेख की जिम्मेदारी जिला वेक्टर बोर्न पदाधिकारी डॉ एमआर रंजन को दी गयी है. इसके पूर्व जिला से आये चिकित्सकों व टेक्नीशियनों की टीम ने संक्रमित पाये गये युवकों के कुल सोलह परिजनों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. वहीं डॉ अशरफ अली ने आइसोलेशन सेंटर में भर्ती तमाम लोगों की चिकित्सीय जांच की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पूर्णतः अनुपालन से स्थिति बिल्कुल नियंत्रित है.इलाकों में खाद्यान्न का वितरण करने का दिया निर्देश.खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी राकेश रंजन ने पंचायतों यथा मंद्रापाली, लहेजी, पकड़ी तथा फलपुरा में संबंधित पीडीएस दुकानदारों को खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश जारी किया है.

कहा कि संबंधित डीलर अपने प्रत्येक यूनिट को राशन वितरण का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे. यह राशन होम डिलिवरी की जायेगी. जो भी डीलर अपने कार्य में लापरवाही बरतेगा उसके उसपर कार्रवाई की जायेगी.खड़ौली व बेलांव गांव युवकों ने गांव के तरफ का रास्ता किया बंदगुठनी. गुठनी थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत के खड़ौली गांव में लॉक डाउन का प्रभाव देखने को मिल रहा है. गांव के युवकों ने दरौली के एक गांव में मिले कोरोना पॉजिटिव के बाद इन युवकों ने लॉक डाउन को चुनौती रूप में स्वीकार करते हुये अपने गांव के हर रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया है.

खड़ौली गांव के किशन कुमार, विकास कुमार, नीलमणि गुप्त, राकेश कुमार, विजय कुमार यादव, अमित यादव व पंकज यादव ने बताया कि हमलोग कोरोना को जड़ से मिटाने के प्रति सरकार के हर कदम को सर आंखों पर रखेंगे. हम लोगों ने अपने गांव में प्रवेश करने वाले सारे रास्ते को बांस से सील कर दिया है. सील किये गये सड़कों में गुठनी मैरिटार मुख्य मार्ग से गांव में जाने वाली सड़क, मुख्यमार्ग से खड़ौली टोला जाने वाली सड़क, भरौली से खड़ौली, बसुहारी से खड़ौली व ग्यासपुर से खड़ौली वाली सड़क शामिल है. युवकों ने कहा इस नाकेबंदी के लिये हम सभी युवक बैठकर निर्णय लिये और मुखिया श्रीनिवास गुप्ता से स्वीकृति लेकर गांव की सड़कों की नाकेबंदी कर दी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें