महाराजगंज : स्थानीय नगर पंचायत के 14 वार्ड का परिणाम आने के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की कुरी के लिए दावं-पेच का खेल जारी है. इन दोनों पदों के लिए मैदान में कूदे लोग शीत युद्ध की तरह एक दूसरे को पटखनी देने में रात दिन एक किये हुए हैं. पैसे का लालच देने से लेकर पद का भी लालच दिया जा रहा है. वार्ड सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए तरह तरह के पासे फेंके जा रहे हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों के नाम चर्चा में हैं.
गुटबाजी चरम पर है और अपने-अपने दम-खम का खेल जारी है. धनबल और पदों की अदला बदली को हथियार बनाया गया है. अध्यक्ष पद के लिए आधा से एक मत अधिक पाना आवश्यक है. नौ जून को एसडीओ द्वारा वार्ड सदस्यों को शपथ दिलायी जायेगी. इसके बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद का चुनाव होगा. अध्यक्ष के लिए महिला का पद आरक्षित है. उपाध्यक्ष पद के लिए भी दो पत्याशी अपने दावेदारी पेश कर रहे हैं. इधर, शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिये प्रत्येक वार्ड सदस्य को नोटिस का तामिला कराया जा रहा है,
जिसमें समय व स्थान अंकित है. एसडीओ मंजित कुमार ने बताया कि निर्धारित तिथि को बैठक प्रारंभ होने के एक घंटे के भीतर सदस्य को बैठक में शामिल होने की अनुमति होगी. लेकिन बैठक में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद प्रवेश पर रोक रहेगा. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के नामांकन पत्र पर एक प्रस्तावक व एक समर्थक का होना अनिवार्य होगा. कोई भी प्रस्तावक या समर्थक एक ही प्रत्याशी का बन सकता हैं.