महाराजगंज : महाराजगंज अनुमंडल के एसडीपीओ एसके प्रभात ने शनिवार की संध्या संबंधित सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में अपराध पर अंकुश लगाने से लेकर शराब की तस्करी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई. वही नगर पंचायत चुनाव को लेकर भी एसडीपीओ ने कई कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया.
एसडीपीओ श्री प्रभात ने मद्य निषेध से जुड़े थानावार कांडों की समीक्षा की. अपराध गोष्ठी में मद्य निषेध कानून के तहत की गयी कार्रवाई, उपलब्धि व खामियों पर चर्चा की गयी. वहीं लंबित कांडों का निष्पादन व वारंटियों की गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया. अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने की हिदायत दी. मौके पर पुलिस निरीक्षक अभिनंदन मंडल, महाराजगंज थाने के इंस्पेक्टर अरुण कुमार के अलावा अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे.