17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन की मौत

सीवान/दरौली : शादी समारोह में शामिल होने गये एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हादसे में हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज यूपी के बलिया में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि असांव थाने के तियर के मिलही टोला अवधेश […]

सीवान/दरौली : शादी समारोह में शामिल होने गये एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हादसे में हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज यूपी के बलिया में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि असांव थाने के तियर के मिलही टोला अवधेश साहनी अपने साले की शादी में शामिल होने उत्तर प्रदेश के बलिया जिला स्थित मनियर थाने के इलासपुर गांव के जितेंद्र साहनी के यहां परिवार के साथ गये थे. छह मई को तिलक संपन्न होने के बाद आठ मई को मनियर के नवका बाबा मंदिर में पूजा करने अपने अन्य तीन रिश्तेदारों के साथ चले गये.

पूजा करने के बाद रात नौ बजे के करीब सड़क किनारे बैठ भोजन कर रहे थे कि उसी समय तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप वैन ने अनियंत्रित होकर सभी छह लोगों को रौंद दिया. इसमें इसलामपुर गांव के अवधेश साहनी की पत्नी संगीता देवी, भाभी पुष्पा देवी व मऊ के मधुबन थाना क्षेत्र के पपरदेवा गांव निवासी व अवधेश के भांजा चंदन साहनी की पत्नी अंजलि देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

वहीं दूसरी ओर हादसे में सोनिया देवी, रोशन कुमार व जितेंद्र साहनी गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज यूपी के बलिया में चल रहा है. मौके पर पहुंची मनियर थाने की पुलिस ने शव को कब्जा में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया. इधर, मृतक असांव थाने के तियर के मिलही टोले में शोक व्याप्त है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

दुर्घटना में युवक गंभीर

मैरवा. मंगलवार को सायं 4 बजे गुठनी से आ रहे एक बाइक सवार धनौती गांव में सड़क दुर्घटना के दौरान घायल हो गया़ जख्मी हालत में उसे रेफरल अस्पताल मैरवा में लाया गया़, जिसे चिकित्सक ने सीवान रेफर कर दिया़ घायल युवक नौतन थाने के बैरागी टोला निवासी रामनारायण राम का 30 वर्षीय पुत्र प्रदीप राम है़ वह सामने से आ रही एक बोलेरो को साइड देने के क्रम में गढ़े में गिर गया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें