10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 43 स्कूलों का अस्तित्व समाप्त

पहल. भवन के लिए भूमि नहीं मिलने पर विभाग ने लिया निर्णय, पास के विद्यालय में होगा विलय सीवान : भूमि के अभाव में जिले के 43 विद्यालयों का अस्तित्व शिक्षा विभाग ने समाप्त कर दिया है. ये ऐसे विद्यालय हैं, जिनके भवन निर्माण के लिए विभाग द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी भूमि नहीं […]

पहल. भवन के लिए भूमि नहीं मिलने पर विभाग ने लिया निर्णय, पास के विद्यालय में होगा विलय

सीवान : भूमि के अभाव में जिले के 43 विद्यालयों का अस्तित्व शिक्षा विभाग ने समाप्त कर दिया है. ये ऐसे विद्यालय हैं, जिनके भवन निर्माण के लिए विभाग द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी भूमि नहीं मिली. पहले इन स्कूलों को पास के विद्यालय में शिफ्ट किया गया था. विलय होने वाले विद्यालय अब वर्तमान विद्यालय के नाम से जाने जायेंगे. इस संबंध में संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सूचित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश विभाग ने दिया है.
छात्रों के बढ़ते दबाव, शिक्षा में गुणवत्ता लाने व कोई बच्चा विद्यालय से छूटे नहीं इस उद्देश्य को लेकर सरकार ने कुछ वर्ष पूर्व सूबे में 1773 नये प्राथमिक व मध्य विद्यालय खोलने का निर्णय लिया. सरकार द्वारा लिया गया निर्णय प्रारंभिक तौर पर भले ही सकारात्मक कदम था, परंतु इसका दूरगामी परिणाम बहुत अच्छा नहीं रहा.
छात्रों को खुले में पेड़ के नीचे या फिर शेड में पढ़ने को मजबूर होना पड़ा, जिसके बाद सरकार ने नये प्राथमिक विद्यालयों को कुछ वर्ष बाद ही समीप के विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया. वहां भी कई समस्याओं से छात्रों को दो-चार होना पड़ रहा है. सरकार ने विद्यालय के लिए भूमि दान देने हेतु लोगों को प्रेरित करते हुए दान दाता के नाम से विद्यालय खोलने का भी फैसला किया, परंतु यह भी सफल नहीं हो सका. इधर, भूमि नहीं मिलने के आलोक में शिक्षा विभाग ने नौ फरवरी, 2017 को अधिसूचना
संख्या 6/वि09-53/2016-197 जारी करते हुए वैसे भूमिहीन एवं भवनहीन नये प्राथमिक विद्यालय, जो संबद्ध होकर किसी दूसरे विद्यालय में संचालित हो रहे हैं, को एक किलो मीटर की परिधि में संबद्ध विद्यालय अवस्थित है, का संविलयन शिक्षक इकाई सहित संबंधित संबद्ध प्राथमिक अथवा मध्य विद्यालय में कर दिया है. विलयन होने वाले नये प्राथमिक विद्यालय के नामांकित बच्चों का नामांकन भी संबद्ध विद्यालयों में अनिवार्य रूप से करना है. विलयन होने वाले विद्यालयों की शिक्षा समिति को भी भंग कर दिया जायेगा.
जिला शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि विभागीय पत्र के आलोक में संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिशा निर्देश देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है. बतौर डीइओ विलय होने वाले विद्यालयों की संख्या 43 है.
पूर्व में कई विद्यालयों को पास के विद्यालय में किया गया था शिफ्ट
इन विद्यालयों का होगा विलय
जिन विद्यालयों का समीप के विद्यालय में विलय किया जाना है, उनमें बसंतपुर प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय समरदह अंसारी टोला, नया प्राथमिक विद्यालय बैजु बरहोगा अनुसूचित टोला शामिल हैं. बड़हरिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय दीन दयालपुर कन्या व नया प्राथमिक विद्यालय इजमाली, महाराजगंज प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति का टोला, सिसवन प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय नोनिया टोला रामगढ़,
नया प्राथमिक विद्यालय भौरवा टोला व नया प्राथमिक विद्यालय गोपलपुर दियारा हैं. सीवान सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय शहीद सराय, प्राथमिक विद्यालय उर्दू पुरानी बजाजी, पुलिस लाइन, नया बाजार उर्दू, झगरहवा पीपल, इसलामियां, शुक्ल टोली, दक्षिण टोला, लक्ष्मीपुर, सवान सराय, रामनगर तथा नया प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर कुशवहानगर तथा व वृंदावन सरसर, जीरादेई प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय हसुवां एकलाम, हसुवां टोला, बथानी टोला सिंगारी व छीतनुपर अनुजाति टोला, हसनपुरा प्रखंड नया प्राथमिक विद्यालय नोनिया डीह हसनुपरा, बाड़ी सराय व प्राथमिक मकतब हसनुपरा,
हुसैनगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय खैराटी उद्धव कन्या, हुसैनगंज उर्दू, हुसैनगंज कन्या, नया प्राथमिक विद्यालय दानपट्टी व कुरैशी टोला शामिल हैं. भगवानपुर प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय पिपरीहिया खड़िक टोला शामिल है. रघुनाथपुर प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय तियर टोला गभीरार, नौतन प्रखंड के
नया प्राथमिक विद्यालय नौतन बलुआड़, डोमटोली रामगढ़ व आंगौता हाता, आंदर प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय भरटोलिया व सुल्तानपुर पूर्व, गुठनी प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय पांडे पार, गोरेयाकोठी प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय सरारी दक्षिण टोला, मैरवा प्रखंड का संस्कृत मैरवा शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें