मैरवा : सोमवार की सुबह गश्ती में जा रही पुलिस ने मालगोदाम रोड के सब्जी मंडी मार्केट में सड़क के किनारे खड़े ट्रक चालक को पिटाई कर दी, जिसके बाद व्यवसायी और चालक भड़क गये. दोनों पक्षो में जम कर नोंक-झोंक होने लगी. इस क्रम में थाने से और पुलिसकर्मी आ गये. उसके बाद मामला शांत हो गया.
मैरवा की सब्जी मंडी मार्केट में सुबह ट्रक चालक सब्जी लेकर आया था. उसी रास्ते से पुलिस गुजर रही थी. इसके बाद पुलिस और ट्रक चालक के बीच विवाद हो गया. इसको लेकर पुलिस ट्रक चालक की पिटाई करने लगी. इससे व्यवसायी और स्थानीय लोग भड़क गये. इस संबंध में थानाप्रभारी पूनम कुमारी ने कहा कि पुलिस ने पिटाई नहीं की है, जो आरोप लगाया जा रहा है, वह गलत है.