सीवान : मंगलवार को जेपी चौक पर पत्रकारों द्वारा धरना प्रदर्शन किये जाने के बाद पत्रकारों के एक शिष्टमंडल ने डीएम की अनुपस्थिति में डीडीसी राजकुमार से मिल कर छह सूत्री मांगों का पत्र सौंपा. पत्रकारों ने डीडीसी को बताया कि नगर थाने की पुलिस साेमवार को सदर अस्पताल सीसीटीवी का फुटेज मिटाने गयी थी.
डीडीसी ने पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आज ही प्रशासन द्वारा सीसीटीवी के फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया जायेगा. इसके थोड़ी ही देर डीडीसी ने पत्रकारों के प्रतिनिधियों को बुलाया तथा कहा कि आप लोगों की मांग के अनुसार दोषी के खिलाफ निश्चित रुप से कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने 48 घंटे का समय मांगते हुए कहा कि तब तक आप लोग धरना व प्रदर्शन का काम बंद कर दें. अगर ऐसा नहीं हो पाया, तो आप 48 घंटे के बाद पुन: धरना-प्रदर्शन करें. इसके बाद पत्रकार प्रतिनिधियों ने 48 घंटे तक आंदोलन ठप करने का निर्णय लिया.