घटना की सूचना पर जिप अध्यक्ष ने पहुंचायी पीड़ित परिवार को सहायता
Advertisement
खाना बनाने के दौरान लगी आग, चार घर जले
घटना की सूचना पर जिप अध्यक्ष ने पहुंचायी पीड़ित परिवार को सहायता सीवान : धनौती ओपी थाना क्षेत्र के चनउर गांव में शनिवार की रात खाना बनाने के दौरान चार लोगों का पलानी का घर जल कर राख हो गया. इस दौरान लोगों ने आग पर किसी तरह काबू पाया. नहीं, तो कई लोगों का […]
सीवान : धनौती ओपी थाना क्षेत्र के चनउर गांव में शनिवार की रात खाना बनाने के दौरान चार लोगों का पलानी का घर जल कर राख हो गया. इस दौरान लोगों ने आग पर किसी तरह काबू पाया. नहीं, तो कई लोगों का घर जल कर राख हो गया रहता.
इस दौरान घर में रखे सभी सामान जल कर राख हो गये हैं. इस दौरान लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. इसके बाद टीम ने गाड़ी से पहुंच कर आग पर काबू पाया. इसकी सूचना मिलने पर जिला पर्षद अध्यक्ष संगीता देवी ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सहायता पहुंचायी. इस दौरान जिप अध्यक्ष ने परिवार के सदस्यों के बीच साड़ी, चिउरा, मीठा का वितरण किया.
साथ ही हरसंभव मदद की बात कही. इस घटना में योगेंद्र यादव के परिजनों का घर जल कर राख हुआ है. मौके पर जिप अध्यक्ष के साथ-साथ राजेश कुमार यादव, रामाकांत, अरविंद कुमार, सत्य नारायण ठाकुर शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement