हसनपुरा : प्रखंड के मंद्रापाली में रविवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष पूर्वी प्रभुनाथ यादव की अध्यक्षता में व विधानसभा प्रभारी नागेंद्र चौधरी की उपस्थिति में दरौंदा व हसनपुरा की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. इसमें बूथ कमेटी की मजबूती तथा जलालपुर स्थित उमाशंकर सिंह महाविद्यालय में अागामी 12 मई को प्रस्तावित भाजपा के एक दिवसीय प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए चर्चा की गयी.
वहीं, प्रो़ अभिमन्यु कुमार सिंह को भाजपा सहकारिता मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनोनयन पर बधाई दी गयी. मौके पर दरौंदा मंडल अध्यक्ष बृथनंदन सिंह, पूर्वी विजय कुमार गिरि, महामंत्री श्रीकांत प्रसाद चंद्रवंशी, विथय सिंह, पींटू यादव, जितेंद्र यादव, महेश यादव, कमलेश राम, शैलेश सिंह, सुनील पांडेय, वकील यादव, गुड्डन यादव आदि उपस्थित थे.