सीसीटीवी के फुटेज के सहारे लूट कांड की जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
तीसरे दिन भी लूटकांड का नहीं हुआ खुलासा
सीसीटीवी के फुटेज के सहारे लूट कांड की जांच में जुटी पुलिस सीवान : मुफस्सिल थाने के टड़वा स्थित प्रतीक हीरो बाइक एजेंसी के मैनेजर को गोली मार कर हुए 17 लाख रुपये के लूटकांड का पुलिस घटना के तीसरे दिन भी खुलासा करने में विफल रही है. सहायक पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने घटना […]
सीवान : मुफस्सिल थाने के टड़वा स्थित प्रतीक हीरो बाइक एजेंसी के मैनेजर को गोली मार कर हुए 17 लाख रुपये के लूटकांड का पुलिस घटना के तीसरे दिन भी खुलासा करने में विफल रही है. सहायक पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने घटना के बाद घायल मैनेजर मनीष कुमार से अपराधियों की पूर्ण जानकारी लेने के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. पुलिस सीसीटीवी के फुटेज के सहारे जांच में जुटी है.
पुलिस का मानना है कि अपराधियों ने एजेंसी से ही मैनेजर की रेकी की होगी. जब मैनेजर रुपये लेकर अपनी दुकान से बाइक से निकल कर बैंक के लिए निकला, तो अपराधियों ने पीछा कर गोली मार कर रुपये छीन लिये और फरार हो गये. वैसे पुलिस को दिये अपने बयान में घायल मैनेजर मनीष कुमार ने बताया था कि उसने अपराधियों को अच्छी तरह पहचान लिया है और वे सामने आये, तो वह उनको पहचान सकता है. पुलिस इस इंतजार में है कि घायल मैनेजर स्वस्थ होकर वापस आये तथा उससे सीसीटीवी का फुटेज दिखा कर अपराधियों की पहचान करायी जाये.
इस स्थिति में पुलिस को सफलता मिलने की संभावना पूरी तरह से है. एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे जांच में जुटी है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पुलिस मामले का भंडाफोड़ कर देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement