गुठनी : थाना क्षेत्र के जतौर बाजार स्थित स्वर्ण व्यवसायी सुदामा सोनार से अपराधियों ने दुकान में ही हथियार के बल पर लाखों रुपये मूल्य की ज्वेलरी लूट ली. घटना की जानकारी मिलते ही दुकानदार एकत्रित हो गये और पुलिस को सूचना देते हुए अपराधियों की पहचान में जुट गये. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गयी.
घटना सोमवार दोपहर करीब दो बजे की है, जब जतौर के स्वर्ण व्यवसायी सुदामा अपनी दुकान अंजली ज्वेलर्स पर बैठे थे. उसी क्रम में पल्सर बाइक पर सवार दो युवक दुकान में आये और हार दिखाने को कहा. जब सुदामा ने अलमीरा से हार का डिब्बा निकाल कर दिखाया, तो अपराधियों ने हार के और मॉडल की मांग की. इस बीच सुदामा जब बगल की दुकान से हार लाने गया, तो इसी बीच दुकान देख रहे उसके बेटे को अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर पूरा डब्बा ले लिया और बाइक से फरार हो गया.
जब तक हल्ला हुआ और लोग एकत्र हुए बाइक से दोनों युवक फरार हो गये. भगवानपुर गांव निवासी दुकानदार सुदामा सोनार ने बताया कि करीब सौ ग्राम सोने की ज्वेलरी अपराधियों ने लूटी है. थानाध्यक्ष मो. अकबर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दुकानदार के बयान पर अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. इस घटना के बाद दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया.