निर्देश . एचएम बनवायेंगे बच्चों का आधार कार्ड
Advertisement
30 जून तक आधार से लिंक कराएं एकाउंट
निर्देश . एचएम बनवायेंगे बच्चों का आधार कार्ड तीन चरणों में चलेगा अभियान महाराजगंज : सरकारी स्कूलों में चलायी जा रहीं योजनाओं का लाभ सीधे छात्रों को प्राप्त हो इसके लिए शिक्षा विभाग ने पहल शुरू कर दी है. स्कूल में नामांकित सभी छात्रों को आधार से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गयी है. […]
तीन चरणों में चलेगा अभियान
महाराजगंज : सरकारी स्कूलों में चलायी जा रहीं योजनाओं का लाभ सीधे छात्रों को प्राप्त हो इसके लिए शिक्षा विभाग ने पहल शुरू कर दी है. स्कूल में नामांकित सभी छात्रों को आधार से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गयी है. छात्रों का खाता आधार से जुट जाने के बाद अब राशि सीधे बच्चे के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी. इसकी जवाबदेही विभाग के अधिकारियों को दी गयी है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने डीइओ व डीपीओ को आधार लिंक्ड बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए 30 जून तक का लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं. सभी अकाउंट से अाधार जोड़ने का अभियान तीन चरणों में चलाया जायेगा. पहले चरण के अभियान में आधार लिंक्ड को पूरा करने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए 15 मई तक का समय दिया गया है. इसमें उन बच्चों को शामिल किया जायेगा,
जिनका बैंक अकाउंट व आधार होने के बाद भी लिंक नहीं हुआ है. सभी प्रधानाध्यापक बच्चों का आधार व बैंक अकाउंट नंबर लेकर संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक से मिल कर संबंधन की प्रक्रिया पूरी करायेंगे. दूसरे चरण की प्रक्रिया 31 मई तक पूरी की जानी है, जिसमें ऐसे बच्चे होंगे, जिनके पास न आधार नंबर है, न ही बैंक अकाउंट. इसके लिए प्रधान सचिव के निर्देशानुसार स्कूलों के प्रधानाध्यापक बच्चों को नजदीकी आधार पंजीकरण केंद्र पर ले जाकर पंजीकरण कराएंगे. इसके बाद उनका आधार नंबर लेकर बैंक खाता खुलवाने के साथ ही संबंधन की प्रक्रिया पूरी करायेंगे. इसकी मॉनीटरिंग संबंधित प्रखंड के बीइओ व सीआरसीसी को करनी है. अंतिम चरण में 30 जून तक कैटेगरी वार मास्टर डाटाबेस तैयार करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement