23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसकर्मी से रंगदारी मांगनेवाला धराया

झारखंड पुलिस में कार्यरत तेजप्रताप सिंह के आवेदन पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी सीवान : महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बिंदुसार गांव में थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर झारखंड पुलिस से रंगदारी मांगनेवाले रंगदार को धर दबोचा. पुलिस गिरफ्तार रंगदार को कई महीनों से तलाश कर रही थी. उसकी […]

झारखंड पुलिस में कार्यरत तेजप्रताप सिंह के आवेदन पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी
सीवान : महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बिंदुसार गांव में थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर झारखंड पुलिस से रंगदारी मांगनेवाले रंगदार को धर दबोचा. पुलिस गिरफ्तार रंगदार को कई महीनों से तलाश कर रही थी. उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.
इस बाबत थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि झारखंड पुलिस में कार्यरत तेज प्रताप सिंह ने विगत 12 जनवरी, 2017 को बिंदुसार गांव स्थित अपनी खरीदी हुई जमीन में घर बनवा रहे थे कि तभी बिंदुसार गांव निवसी स्व नईम मिंया के पुत्र जमशेद अली ने हरवे हथियार से लैश होकर पहुंचा और रंगदारी में 10 लाख रुपये की मांग की. नहीं देने पर निर्माण कार्य को रोक दिया तथा जान मारने की धमकी दे डाली.
इस घटना को लेकर झारखंड पुलिस में कार्यरत तेजप्रताप सिंह के आवेदन पर मुफस्सिल/महादेवा ओपी थाना कांड संख्या 18/17 दर्ज कराया था. प्राथमिकी के बाद से ही उक्त रंगदार फरार चल रहा था. शुक्रवार को थानाध्यक्ष श्री सिंह को गुप्त सूचना मिली कि जमशेद बिंदुसार गांव स्थित ग्रामीण बैंक के इर्द-गिर्द घूम रहा है, तो पुलिस ने एक टीम गठित कर गांव की चारों ओर घेराबंदी कर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक शाहिद अली खान समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें