Advertisement
पेंशन के लिए लाभुक लगा रहे प्रखंड कार्यालय की दौड़
महाराजगंज : नगर पंचायत क्षेत्र में पेंशन नहीं मिलने से लाभुकों को काफी परेशानियां हो रही हैं. लाभुक पेंशन के लिए प्रखंड कार्यालय व बैंक का चक्कर काट कर थक से गये हैं. पेंशनधारियों के बैंक के लाइन में घंटों खड़े रहने के बाद जब उनकी बारी आती है, तो बैंककर्मी उन्हें खाते में पेंशन […]
महाराजगंज : नगर पंचायत क्षेत्र में पेंशन नहीं मिलने से लाभुकों को काफी परेशानियां हो रही हैं. लाभुक पेंशन के लिए प्रखंड कार्यालय व बैंक का चक्कर काट कर थक से गये हैं. पेंशनधारियों के बैंक के लाइन में घंटों खड़े रहने के बाद जब उनकी बारी आती है, तो बैंककर्मी उन्हें खाते में पेंशन की राशि नहीं आने की जानकारी देते. इससे लाभुकों को काफी परेशानी होती है. वार्ड संख्या नौ के निवासी निशा खातून, कासिम मियां, रामकिशुन साह, शमुल्लाह अंसारी सहित दर्जनों लाभुकों की पेंशन विभिन्न बैंकों में राशि नही आयी. बैंककर्मी ने बताया कि उनके खाते में पैसे नहीं आये हैं. लाभुकों ने बताया कि पिछले 15 माह से उन्हें पेंशन की राशि नहीं मिली है.
इसके लिए कभी बैंक, तो कभी प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. महाराजगंज बीडीओ रवि कुमार ने बताया कि नपं के 14 वार्डों में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन और बिहार राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशनधारियों की संख्या 1364 विभिन्न पेंशनधारी है. इसमें से मार्च 2016-17 तक जिले से मात्र 542 पेंशनधारियों को ही महाराजगंज के विभिन्न बैंकों में भेजा गया है. वहीं, जिले से भेजी गयी पेंशन में बचत खाते में खामियां रहने के कारण पेंशनधारियों काे इसका लाभ नहीं मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि पेंशन के चक्कर में पेंशनधारी बैंकों का चक्कर लगा रहे हैं. उनके पास खाने के लिए पैसे के लाले पड़ गये हैं. श्री कुमार ने बताया कि नगर में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन सामान्य के 352 और अनुसूचित जाति के 225 लोग हैं. वहीं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशनधारियों की संख्या सामान्य में 155 और अनुसूचित जाति के 124 है. इसी तरह बिहार लक्ष्मीबाई विधवा पेंशनधारियों की संख्या सामान्य में 184 और अनुसूचित जाति में 86 है. राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशनधारियों की संख्या सामान्य में 81 और अनुसूचित जाति के 47 है. बिहार राज्य नि:शक्तता पेंशनधारियों की सामान्य वर्ग की संख्या 68 और अनुसूचित जाति के 42 पेंशनधारी हैं.
खामियों के कारण हो रही परेशानी
कुछ खामियों के कारण पेंशनधारियों के खाते में पैसे नहीं जा रहे हैं. इसके ठीक होने के बाद सभी पेंशनधारियों के खाते में पैसा भेज दिया जायेगा.
रवि कुमार, बीडीओ, महाराजगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement