बसंतपुर : थाने के बसाव गांव में मंगलवार को पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित व अर्ध निर्मित महुआ शराब को बरामद किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि बसाव के शेख ऱफी टोला की बगल के पासी मुहल्ले में महुआ की शराब बना कर बेची जा रही है. सूचना मिलने पर महाराजगंज एसडीपीओ के नेतृत्व मे बसंतपुर थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार व नबीगंज ओपी इंचार्ज राकेश शर्मा ने पासी मुहल्ले में पहुंच छापेमारी प्रारंभ कर दी.
जहां से कुछ शराब बनाने वाले उपकरण एवं खाली गैलन को बरामद किया गया. बरामद उपकरणों के आधार पर इर्द-गिर्द के खेतों मे जांच शुरू की गयी, तो जहां-तहां 20 लीटर के दर्जनों गैलन मिले. पुलिस के लगभग दो घंटे के अथक प्रयास के बाद 20 लीटर वाले 31 गैलन में लगभग 400 लीटर अर्धनिर्मित जावा महुआ का शराब व 15 लीटर तैयार महुआ के शराब को बरामद किया गया. सभी सामान को सूचीबद्ध करते हुए कारोबारियों एवं खेत मालिकों के बारे में पुलिस जानकारी इकट्ठा करने मे जुट गयी है.